कुदरा के रैनबसेरा होटल के मालिक पर हमला
जमीन विवाद को लेकर होटल के मालिक पर चलायी गोली कुदरा के ही दो सगे भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कई महीनों से एनएच के किनारे स्थित जमीन को लेकर चल रहा है विवाद कुदरा : एनएच दो के किनारे स्थित लाइन होटल रैन बसेरा के मालिक अश्विनी कुमार पर गुरुवार की सुबह मोटर साइकिल सवार […]
जमीन विवाद को लेकर होटल के मालिक पर चलायी गोली
कुदरा के ही दो सगे भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज
कई महीनों से एनएच के किनारे स्थित जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
कुदरा : एनएच दो के किनारे स्थित लाइन होटल रैन बसेरा के मालिक अश्विनी कुमार पर गुरुवार की सुबह मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने गोली चला जान से मारने का प्रयास किया. गोली होटल के मिठाई काउंटर में जा लगी. मामला जमीन के विवाद का बताया जाता है.
इस घटना से होटल मालिक का पूरा परिवार सदमें में है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से काउंटर में फंसे गोली को निकाला. इसको लेकर होटल मालिक ने कुदरा थाना में कुदरा के ही सगे भाई शंकर पाठक व नरायण पाठक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की सुबह 6:30 बजे होटल का शटर अपने खोलवा कर चाय बनाने के लिए कहा. उसके बाद बगल के एक दुकानदार बलिराम शर्मा होटल के पास आये. इसी दौरान काले रंग की बाइक पर बैठे शंकर पाठक ने कमर से पिस्टल निकाल कर गोली चला दी. नीचे बैठ कर किसी तरह जान बचायी. पीछे उसका भाई नारायण पाठक भी बैठा था. बाइक से दोनों लोग मोहनिया की तरफ भागे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना साथ प्राथमिकी आवेदन में कहा गया है की बुधवार को जब सीओ कुदरा द्वारा दोनों पक्ष को समझौता के लिए बुलाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद में उन पर गोली चलायी गयी.
गौरतलब हो की कई महीनो से होटल मालिक और शंकर पाठक के बीच एनएच के किनारे स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर इसी वर्ष फरवरी के पहला सप्ताह में रैन बसेरा होटल में फायरिंग हुई थी. जिसमें भी दोनों भाई पर नामजद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराइ गयी थी. जानकारी के अनुसार विवादित जमीन पर शंकर पाठक का मकान था, जिसे पुलिस द्वारा तोड़वा कर होटल मालिक द्वारा नये तरीके से जमीन का चाहरदिवारी करायी जा रही थी. इसको लेकर विवाद और गहरा गया था.
थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जबकि होटल मालिक के साथ उनके परिजनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है.