कुदरा में एनएच दो पर ट्रक ने पुलिस जवान को रौंदा, मौत
रात में गश्ती के दौरान मंगलवार की सुबह सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा पुलिस जवान सहरसा का था रहनेवाला कुदरा : थाना के खुरमाबाद पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक पुलिस जवान को रौंद दिया. जवान को इलाज के लिए वाराणसी […]
रात में गश्ती के दौरान मंगलवार की सुबह सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा
पुलिस जवान सहरसा का था रहनेवाला
कुदरा : थाना के खुरमाबाद पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक पुलिस जवान को रौंद दिया. जवान को इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान मोहनिया में मौत हो गयी. सिपाही ललित प्रसाद बताया जाता है, जो सहरसा जिले का निवासी था. जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती पूरी करने के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे सिपाही खुरमाबाद पुल से होकर थाने को आने वाले थे. ललित शौच के लिए पुलिस जीप से उतर कर रोड पार कर रहे थे कि अचानक तेज गति से आ रहे डाक पार्सल वाहन (डीसीएम) ने धक्का मार दिया. ट्रकवाले ने भागने का भी प्रयास किया,
लेकिन अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से जा टकराया. पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है. घटना की सूचना जैसे ही कुदरा थानाध्यक्ष को मिली तत्काल घटनास्थल पर पहुंच घायल अवस्था में पड़े सिपाही को एंबुलेंस से वाराणसी ले जाने लगे. मोहनिया पहुंचते ही सिपाही की मौत हो गयी. उसे थाना लाकर परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक सिपाही जिला पुलिस का जवान था. सहरसा जिले के गांव सरैनी थाना सहबसनी के वकील प्रसाद का बेटा था. कुदरा थाना में पोस्टिंग दो माह पहले ही हुई थी.