चालू नहीं हो सके दो शौचालय
परेशानी. 28 लाख रुपये में देवी मंदिर रोड व पंडा जी पोखरे पर हुआ निर्माण सार्वजनिक और घर-घर शौचालयों की कमी से सड़कें रहती हैं गंदी भभुआ (सदर) : नगर पर्षद की लापरवाही से लगभग 28 लाख रुपये की राशि से देवी मंदिर रोड व पंडा जी पोखरा पर बनाया गया सार्वजनिक शौचालय दो वर्षों […]
परेशानी. 28 लाख रुपये में देवी मंदिर रोड व पंडा जी पोखरे पर हुआ निर्माण
सार्वजनिक और घर-घर शौचालयों की कमी से सड़कें रहती हैं गंदी
भभुआ (सदर) : नगर पर्षद की लापरवाही से लगभग 28 लाख रुपये की राशि से देवी मंदिर रोड व पंडा जी पोखरा पर बनाया गया सार्वजनिक शौचालय दो वर्षों बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है. इसके चलते आज भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. इसके अलावा नप क्षेत्र में आनेवाले हर घर में शौचालय बनाने की योजना भी महीनों बीत जाने के बावजूद पूरी नहीं हो सकी है. इसकी शिकायत शहरी गरीब नगर पर्षद से लेकर वार्ड पार्षद तक कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा तकनीकी खामियां बता अपनी लापरवाहियों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व शहर में शौचालय की जरुरतों को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा शहर के एकता चौक, बस स्टैंड, राजेंद्र सरोवर, पंडा जी पोखरा और देवी मंदिर रोड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. इनमें एकता चौक और अखलासपुर बस स्टैंड के पास का बना शौचालय पिछले वर्ष शुरु कर दिया गया.
लेकिन, देवी मंदिर रोड और पंडा जी पोखरा पर बना सार्वजनिक शौचालय अब तक शुरू नहीं किया जा सका. नप के पूर्व अध्यक्ष अमरदेव सिंह कहते हैं कि देवी मंदिर रोड में बने सार्वजनिक शौचालय में ठेकेदार द्वारा बोरिंग ठीक ढंग से नहीं करने के चलते पानी नहीं है. वहीं पंडा जी पोखरा पर चोरों द्वारा शौचालय में लगा सबमर्सिबल पंप चोरी कर लेने के चलते बंद पड़ा हुआ है. उनका कहना था कि पंडा जी पोखरा पर नया सबमर्सिबल पंप लगाने का कई बार नप जेइ को निर्देश मिला. लेकिन, कोई पहल नहीं हुई. अब इन स्थानों पर बन कर भी बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों से लोगों को खास कर महिलाओं और बच्चियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है.
देवी मंदिर रोड में तो वाहनों का ठहराव भी है और प्रतिदिन इस स्थान से सैकड़ों लोग आते-जाते हैं. वहीं पंडा जी पोखरा पर बंद पड़े शौचालय से उस ओर की अधिकतर गरीब लोग गवई मुहल्ला जानेवाले सड़क का उपयोग करने को मजबूर होते हैं. इसके अलावा गरीबों के घर स्वयं का शौचालय नहीं बने होने से वे शहर के खाली सड़कों और उसके किनारों का उपयोग शौच के लिए कर रहे हैं.
देवी मंदिर रोड और पंडा जी पोखरा पर बने और बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय के संबंध में नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी खामियों के चलते दोनों शौचालय बंद पड़े हुए हैं. इन्हें दुर्गापूजा शुरू होने से पहले ही दुरुस्त करा कर दिया जायेगा.