एनएच 30 निर्माण के लिए बिहार सरकार नहीं दे रही एनओसी

प्रदर्शन. एनएच की बदहाली पर बीजेपी का महाधरना, बोले नेता मोहनिया (शहर) : कैमूर, रोहतास व बक्सर के लोगों को पटना से जोड़ने वाले एनएच 30 के निर्माण के लिए बिहार सरकार एनओसी केंद्र सरकार को नहीं दे रही है. इसके कारण मोहनिया से आरा तक एनएच 30 की स्थिति काफी बदहाल है. इस सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 8:10 AM
प्रदर्शन. एनएच की बदहाली पर बीजेपी का महाधरना, बोले नेता
मोहनिया (शहर) : कैमूर, रोहतास व बक्सर के लोगों को पटना से जोड़ने वाले एनएच 30 के निर्माण के लिए बिहार सरकार एनओसी केंद्र सरकार को नहीं दे रही है. इसके कारण मोहनिया से आरा तक एनएच 30 की स्थिति काफी बदहाल है. इस सड़क के निर्माण नहीं होने के लिए पूरी तरह से बिहार सरकार जिम्मेवार है.
उक्त बातें विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बुधवार को मोहनिया में एनएच 30 मोड़ पर भाजपा द्वार एनएच 30 निर्माण के लिए आयोजित महाधरने में कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बिहार सरकार ने एनएच 30 के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से उक्त सड़क कोलेकर अंटलांटा नामक कंपनी को निर्माण कराने का जिम्मा दिया और जब बिहार सरकार के गलत नीति के कारण उक्त कंपनी निर्माण कार्य को बंद कर दिया. इसके बावजूद केंद्र सरकार एनएच 30 के निर्माण के लिए बिहार सरकार से बार-बार पत्र लिख कर एनओसी की मांग कर रही है. बिहार सरकार उक्त सड़क के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को एनओसी नहीं भेज रही है.
बिहार सरकार के इस अड़ियल रवैये के कारण कैमूर व रोहतास की जनता को एनएच 30 के निर्माण नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरा के वरिष्ठ भाजपा नेता एनएच 30 नव निर्माण मोरचा के संयोजक राजेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह धरना एनएच 30 के नव निर्माण के लिए दिया जा रहा है. इसकी शुरुआत दिनारा से की गयी थी. धरना-प्रदर्शन का दौर चलता रहेगा. आज कैमूर, बक्सर व आरा के लिए लाइफलाइन मानी जानेवाली सड़क बदहाल है. इस पर सरकार की कोई नजर नहीं है. लेकिन काम बन्द करने के बाद निर्माण कंपनी ने ही सरकार पर केस किया है.
रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को जब यूपी जाना होता है तो एनएच 2 से जाते हैं. लेकिन, अब जैसे ही पटना से यूपी जाने के लिए निकलेंगे उसी समय सड़क पर ही बैठ कर उनसे एनएच 30 से होकर जाने को कहा जायेगा. मोहनिया विधायक निरंजन राम के अलावा चैनपुर विधायक बृजकिशोर बिंद ने भी लोगो को संबोधित किया. धरने का आयोजन एनएच 30 नवनिर्माण संघर्ष मोर्चा के संयोजक एवं दिनारा विधान सभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version