वर दे वीणा वादिनी वर दे ..

जिले में कई जगहों पर पूजी गयी मां सरस्वती भभुआ(नगर) : वर दे वीणा वादिनी वर दे .., आदि श्लोक के साथ मंगलवार को मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना हुई. प्सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:53 AM

जिले में कई जगहों पर पूजी गयी मां सरस्वती

भभुआ(नगर) : वर दे वीणा वादिनी वर दे .., आदि श्लोक के साथ मंगलवार को मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में धूमधाम से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना हुई. प्सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के अलावा लोगों ने अपने-अपने घरों में भी भक्ति-भाव से मां सरस्वती को नमन कर मनोवांछित वरदान मांगे. पूजा के बाद कई स्थानों पर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

जिला मुख्यालय के चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल, द मॉडर्न स्कूल, एसवीपी कॉलेज भभुआ, टाउन हाई स्कूल भभुआ, अटल बिहारी स्कूल, डीपीएस, डीएवी रतवार, मानव भारती हेरिटेज चांद, आवासीय चिल्ड्रेन एकेडमी भभुआ, आदर्श गौरव पब्लिक स्कूल, शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के अलावा शहर के मुख्य मार्गो व गली मुहल्लों में पूजा पंडाल बना कर कई पूजा समिति के लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया गया.

पूजा को ले उत्साहित दिखे बच्चे

सरस्वती पूजा को लेकर नन्हे-मुद्दों बच्चे समेत छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे. विद्या की देवी के सामने मत्था टेकर कर वरदान मांगे. विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान एच पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा पर नाटक मंचन के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलायी. वहीं ‘देश रंगीला रंगीला बोल’ पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति पर अभिभावकों की खूब वाहवाही लूटी.

Next Article

Exit mobile version