व्यवस्था बदली, लेकिन नहीं सुधरे आरक्षण केंद्र के हालात

रात-रात भर इंतजार के बावजूद नहीं मिल पाता टिकट भभुआ (सदर) : शहर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र की व्यवस्था तो बदली. लेकिन, इसकी हालत फिर भी नहीं सुधर सकी. बीएसएनएल की ब्रांडबैंड की जगह हाल फिलहाल लिंक फेल नहीं होने के लिए वी सेट (मोबाइल सैटेलाइट सिस्टम) लगाया गया है. लेकिन, पहले की ही तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 9:01 AM
रात-रात भर इंतजार के बावजूद नहीं मिल पाता टिकट
भभुआ (सदर) : शहर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र की व्यवस्था तो बदली. लेकिन, इसकी हालत फिर भी नहीं सुधर सकी. बीएसएनएल की ब्रांडबैंड की जगह हाल फिलहाल लिंक फेल नहीं होने के लिए वी सेट (मोबाइल सैटेलाइट सिस्टम) लगाया गया है. लेकिन, पहले की ही तरह अब भी तत्काल टिकट तो दूर साधारण आरक्षण टिकट भी मिलना इस केंद्र से भगवान मिलने के जैसे बना हुआ है. शुक्रवार को भी तत्काल टिकट के लिए सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी. लेकिन, मात्र दो से तीन टिकट ही निकल सके. आरक्षण केंद्र पर बैठे रेलवे कर्मी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अभी ऑफ सीजन है, तो यह हालत है. त्योहार खत्म होने के बाद तत्काल टिकट के लिए और माथापच्ची करनी पड़ेगी.
दिल्ली में मौसम खराब, तो फेल हो जाता है यहां का सिस्टम : शहर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र आज से तीन माह पहले तब बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा से काम किया जाता था.
लेकिन, हर दम लिंक फेल रहने की शिकायत रहती थी और लोग रात भर जगने के बावजूद सुबह टिकट बिना निराश लौट जाते थे. लेकिन, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शहर स्थित आरक्षण केंद्र और रामगढ़ में लिंक की परेशानी न हो इसके लिए वी सेट लगा दिया गया. लेकिन, इससे लोगों की परेशानी कम होने के बजाये और बढ़ गयी. क्योंकि ब्रॉडबैंड की अपेक्षा वी सेट से कार्य का संचालन और धीमा हो गया. रेलकर्मी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अगर दिल्ली का मौसम खराब हो जाये और तेज बारिश हो तो भभुआ और रामगढ़ का सिस्टम काम करना बंद कर देता है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वी सेट की तुलना में ब्रॉडबैंड की सुविधा कुछ मायनों में बेहतर था.

Next Article

Exit mobile version