लगातार बारिश से सीवों में गिरा घर
भभुआ शहर : लगातार बारिश होने से शहर के सटे सीवों गांव के सत्येंद्र सिंह के मिट्टी का घर गिर गया. घर के गिरने से उसमें रखे सामान को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. इस दौरान कुछ सामान बरबाद हो गये. वहीं गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह को हल्की चोटें भी आयी.
भभुआ शहर : लगातार बारिश होने से शहर के सटे सीवों गांव के सत्येंद्र सिंह के मिट्टी का घर गिर गया. घर के गिरने से उसमें रखे सामान को आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया. इस दौरान कुछ सामान बरबाद हो गये. वहीं गृहस्वामी सत्येंद्र सिंह को हल्की चोटें भी आयी.