भटकते बच्चे को पुलिस ने सौंपा चाइल्ड लाइन को
भभुआ (सदर) : शहर में भटक रहे एक बच्चे को पुलिस ने पूछताछ कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. भटकते मिले बच्चे ने पुलिस को अपना नाम बजरंगी (पिता-छविनाथ जायसवाल, यूपी के शाहबगंज थाना के कांटा गांव). रविवार को उक्त बच्चे को चाइल्ड लाइन के टीम के मेंबर शशिकांत पटेल ने मेडिकल जांच के लिए […]
भभुआ (सदर) : शहर में भटक रहे एक बच्चे को पुलिस ने पूछताछ कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. भटकते मिले बच्चे ने पुलिस को अपना नाम बजरंगी (पिता-छविनाथ जायसवाल, यूपी के शाहबगंज थाना के कांटा गांव). रविवार को उक्त बच्चे को चाइल्ड लाइन के टीम के मेंबर शशिकांत पटेल ने मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टर प्रेम राजन ने बच्चे का चेकअप किया. सदर अस्पताल में बच्चे का इलाज कराने के ही दौरान उसके पिता भी आ चुके थे. उन्होंने बताया कि विक्षिप्त होने के चलते वह अक्सर कहीं न कहीं भाग जा रहा है. इधर टीम मेंबर शशिकांत का कहना था कि फिलहाल बच्चे को जिला बाल कल्याण समिति के हाथों सौंपा जायेगा,जहां पुष्टि होने पर बच्चे के पिता द्वारा उसे ले जाया जा सकता है.