शहर में पोलियोरोधी अभियान शुुरू

भभुआ (सदर) : रविवार को शहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत छावनी मुहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से की गयी. सीएस डॉ केवीपी सिंह ने 25 से 29 सितंबर तक चलनेवाले इस अभियान की शुरूआत करते हुए एक बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलाई. इस दौरान एसीएमओ डॉ रामानंद प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एससी लाल, जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:40 AM

भभुआ (सदर) : रविवार को शहर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत छावनी मुहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से की गयी. सीएस डॉ केवीपी सिंह ने 25 से 29 सितंबर तक चलनेवाले इस अभियान की शुरूआत करते हुए एक बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलाई. इस दौरान एसीएमओ डॉ रामानंद प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एससी लाल,

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने अभियान के संबंध में बताया कि अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 2,98,070 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 2,69,275 घरों को टारगेट किया जायेगा. इसके अलावा पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व बस स्टैंड सहित सभी चौक-चौराहों पर 586 कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावे 101 ट्रांजिट व वन मैन टीम भी कार्य करती रहेगी. इसकी निगरानी के लिए 215 सुपरवाइजर को लगाया गया है. वहीं 56 स्थानों पर डीपो और सब डीपो भी बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version