चार दिनों से वाहनों का महाजाम
कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर चेक पोस्ट नौबतपुर से लेकर बिहार सीमा में धनेछा तक एनएच-2 पर वाहनों का महाजाम लगा हुआ था. जाम के झाम में हजारों छोटे बड़े वाहन फंसे थे. सोमवार में पूर्वाह्न 11 बजे कुल्हड़िया गांव के समीप एनएच दो के दोनों लेन में छोटे-बड़े वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े हो […]
कर्मनाशा : उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर चेक पोस्ट नौबतपुर से लेकर बिहार सीमा में धनेछा तक एनएच-2 पर वाहनों का महाजाम लगा हुआ था. जाम के झाम में हजारों छोटे बड़े वाहन फंसे थे.
सोमवार में पूर्वाह्न 11 बजे कुल्हड़िया गांव के समीप एनएच दो के दोनों लेन में छोटे-बड़े वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े हो जाने से भयंकर जाम की स्थिति बन गयी थी. इससे जाम में फंसी बाइक सवारों को भी निकलना मुश्किल हो गया था. हालांकि जाम को छुड़ाने में दुर्गावती पुलिस लगी हुई थी. बल्कि वाहनों की कतार हर रोज बढ़ रही रही है. रविवार को जाम नौबतपुर से लेकर कुल्हाड़ियां तक लगा था. जबकि सोमवार को बढकर जाम धनेछा तक पहुंच गया. देखा जाये तो बिहार सीमा में 10 किलोमीटर दूर तक वाहनों का जाम लगा हुआ है.
क्यों लगता है जाम
अक्सर देखा जाता है कि जब भी चंदौली जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होती है, तो चालक वाहनों को बिहार सीमा में पकड़े जाने के भय से खड़े कर देते थे. इसके चलते वाहनों का जमावड़ा ज्यादा हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. इस बार ऐसा नहीं हुआ है बिहार व अन्य प्रदेशों से जो भी वाहन चेकपोस्ट नौबतपुर में पहुंचते हैं. चालक नौबतपुर में जीटी रोड पर ट्रकों को रोक कर इंटरनेट बूथ पर पहुंच कर बहती बनवाते व खारिज कराते हैं और वहां एक दो घंटे रुक कर ही आगे के लिए प्रस्थान करते हैं. चेकपोस्ट नौबतपुर में जीटी रोड के बगल में बना सर्विस रोड की हालत खस्ताहाल बनी हुई है.
इससे चालक जीटी रोड पर ही ट्रकों को खड़ा कर देते हैं. अक्सर वहां ऐसे भी सैकड़ों की संख्या में ट्रक खड़े रहते हैं. जब चेकपोस्ट के पास कही जगह नहीं रहती है तो ट्रकों की कतार बढ़ते बढ़ते बिहार सीमा में पहुंच जाती है. और जब एक बार जाम लग जाती है तो जाम छूटना मुश्किल हो जाता है. इसी का नतीजा है कि करीब सौ घंटे से लगातार बिहार सीमा में ट्रकों का जाम लगा हुआ है. जितने ट्रक आगे बढ़ रहे हैं उतने ट्रके बिहार से आकर लग जा रहे हैं. भयंकर जाम की विभीषिका यात्री, मरीज, एवं छात्र छात्राओं को झेलनी पड़ती है.
कभी कभी जाम के कारण दुर्घटना भी घट जाती है. साथ ही मरीज व शव वाहन घंटों जाम में फंस जाते हैं और जाम को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस को रात दिन कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ती है. लेकिन जब तक नौबतपुर में ट्रकों को रूकने के लिए सर्विस रोड को चौड़ीकरण कर पक्कीकरण नहीं हो जाता है. तब तक इस गंभीर समस्या का समाधान होना मुश्किल बना हुआ है.