पंचायत अध्यक्ष ही पार्टी की रीढ़ : मीरा कुमार

भभुआ शहर. कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में सासाराम की पूर्व सांसद व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार सोमवार को जिले के सभी पंचायत अध्यक्षों से रूबरू हुईं. उन्होंने पंचायत अध्यक्षों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सबसे निचली इकाई पंचायत अगर मजबूत होती है, तो किसी भी प्रत्याशी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:46 AM
भभुआ शहर. कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में सासाराम की पूर्व सांसद व लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार सोमवार को जिले के सभी पंचायत अध्यक्षों से रूबरू हुईं. उन्होंने पंचायत अध्यक्षों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सबसे निचली इकाई पंचायत अगर मजबूत होती है, तो किसी भी प्रत्याशी को चुनाव जीतने से कोई रोक नहीं सकता. क्योंकि पंचायत इकाई पार्टी की रीढ़ होने के साथ- साथ उनका सीधा संवाद वोटरों से होता है. उन्हीं के द्वारा वोटरों को बूथ तक पहुंचाने के लिये प्रेरित किया जाता है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष द्वारा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती के लिये निरंतर कार्य करने एवं मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करने की बात कही. उन्होंने उड़ी में शहीद जवान राकेश व छत्तीसगढ़ में शहीद हुए उदय सिंह के परिजनों से मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता कन्हैया राम के परिजनों से मिलने पहुंचीं. मौके पर जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, शशिकांत पांडेय, अनिल पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version