पेट्रोल डाल लगायी आग डेढ़ लाख रुपये की क्षति

दुस्साहस. चैनपुर बाजार में दुकान को बनाया निशाना मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से पशुओं को देने वाले इंजेक्शन व बोतल में पेट्रोल बरामद चैनपुर : थानाक्षेत्र के चैनपुर बाजार में किसी ने रविवार की रात इदरीश राइन की दुकान में आग लगा दी. इससे सारा सामान जलकर खाक हो गया. रात में हुई घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:48 AM

दुस्साहस. चैनपुर बाजार में दुकान को बनाया निशाना

मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से पशुओं को देने वाले इंजेक्शन व बोतल में पेट्रोल बरामद

चैनपुर : थानाक्षेत्र के चैनपुर बाजार में किसी ने रविवार की रात इदरीश राइन की दुकान में आग लगा दी. इससे सारा सामान जलकर खाक हो गया. रात में हुई घटना के कारण लोगों आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी. दुकान में लगे ताले आग में पूरी तरह लाल हो चुके थे. इसके चलते इसे खोलने में परेशानी हुई. शटर उठते ही दुकान के अंदर से आग की लपटों के साथ धुएं का गुब्बार बाहर निकलने लगा. आसपास के लोगों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक सारा सामान जल चुका था. बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग सवा बारह बजे चैनपुर छोटी तकिया मुहल्ले में आग लगने का शोर हुआ. इदरीश की दुकान में आगे देख लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी. इदरीश ने बताया कि अगलगी में डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पशुओं को देने वाला इंजेक्शन व बोतल में पेट्रोल बरामद किया गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस इंजेक्शन का प्रयोग पिचकारी की तरह किया गया है. इसी इजेक्शन के माध्यम से पेट्रोल को बोतल से खींचकर दुकान में शटर के नीचे डाला गया होगा.

इसके बाद आग लगायी गयी होगी. जले हुए सामान के सैंपल लिये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगाने वाले को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. इदरीश ने मुआवजे के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय ने कहा कि क्षति का आकलन कर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version