मांगों को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

भभुआ नगर : बुधवार को भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व में जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट गेट पर मांगों को ले धरना दिया. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. इसकी अध्यक्षता का. पारसनाथ सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी गरीबी-अमीरी की खाई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 6:57 AM
भभुआ नगर : बुधवार को भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व में जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट गेट पर मांगों को ले धरना दिया. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली.
इसकी अध्यक्षता का. पारसनाथ सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी गरीबी-अमीरी की खाई में वृद्धि हुई है. दक्षिण पंथी राजनीतिक पार्टियों ने गरीबी दूर करने के नारों के साथ सत्ता में पहुंचने बाद देश में पूंजीपति एवं कॉरपोरेट घरानों के हित में काम किया. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार गरीबों एवं महिलाओं पर अतयाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा.
धरने के माध्यम से इनकी प्रमुख मांगों में सभी वृद्ध, विधवा व विकलांगों को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, बकाये राशि का अविलंब भुगतान, इंदिरा आवास योजना में कमीशनखोरी बंद, इंदिरा आवास के बकाये राशि का तत्काल भुगतान व अतिदृष्टि से गरीबों के गिरे मकानों को इस योजना के तहत मकान बनाने आदि की मांग की गयी. मनरेगा के तहत 150 दिन काम नहीं तो बेकारी भत्ता एवं मशीनों के द्वारा काम पर रोक लगाने की भी मांग की. मौके पर ललन चौधरी, रामदुलार सिंह, रामचंद्र प्रसाद, रंगलाल पासवान, भीम सिंह, ममता देवी, किशनावली देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version