भभुआ कोर्ट. विभिन्न पदों के लिए जिला अधिवक्ता संघ कैमूर 2024-26 का मतदान जिला अधिवक्ता संघ के सभागार कक्ष में शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय से दो ऑब्जर्वर मुरारी कुमार हिमांशु और प्रेमनाथ ओझा बहाल किये गये थे. साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में वरीय अधिवक्ता कमलेश्वर तिवारी ने मुख्य चुनाव अधिकारी और वरीय अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद व अर्जुन सिंह ने सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य किया. इसके साथ ही चुनाव कर्मी के रूप में वीरेंद्र प्रताप सिंह, विष्णु, नंद सिंह, जावेद खान, हीरालाल सिंह, छठु राम, महेंद्र कुमार पांडे, नेहरू लाल गोंड़, विजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, हनुमान राम, पंकज कुमार चौबे व अनुराग पांडे अधिवक्ता गणों ने कार्य किया. इस चुनाव में कुल मतों की संख्या 908 रही, जिनमें 796 लोगों ने अपना अपना मतदान किया. इस प्रकार शाम 4:30 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस दौरान 87 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, मतों की गिनती आज यानी 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू किया जायेगा. – सहायक सचिव व ऑडिटर पद के लिए पांच चुने गये निर्विरोध इसकी जानकारी देते हुए सहायक चुनाव पदाधिकारी आदित्य नारायण प्रसाद ने बताया कुल 49 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था. इनमें सहायक सचिव के लिए तीन पदों के विरुद्ध तीन उम्मीदवार व ऑडिटर पद के लिए 2 पद के विरूद्ध दो उम्मीदवार रहने पर निर्विरोध चुने गये. बाकी पदों के लिए हुए मतदान के बाद आज यानी 30 नवंबर को मतगणना होगी. – विभिन्न पदों के लिए पदवार उम्मीवार अध्यक्ष पद : वीरेंद्र कुमार सिंह प्रथम, कमल नारायण सिंह, हरेंद्र चौबे, अशोक कुमार सिंह, रविंद्र नाथ चौबे, राम दयाल सिंह. उपाध्यक्ष पद : जितेंद्र सिंह द्वितीय, गिरींद्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन पांडे, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सदानंद पांडे. सहायक सचिव : मनोज कुमार मिश्रा, प्रेमनाथ, सीताराम यादव. महासचिव पद : मंटू पांडे, नंद गोपाल सिंह, दाऊजी, राजीव रंजन, प्रमोद कुमार तिवारी, महेंद्र चौबे, दीवान सनाउल्लाह खान उर्फ सानू, धर्मराज सिंह व शंकर राम. संयुक्त सचिव : अमित कुमार, निसार अंसारी, जितेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर पाठक, अरविंद श्रीवास्तव व विकास कुमार शर्मा. कोषाध्यक्ष पद : गणेश प्रसाद, अजीत कुमार, सुदामा कुमार, राकेश कुमार एवं जयप्रकाश चौबे. कार्यकारी पद : मुन्नन तिवारी, अतुल कुमार तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी, अभिषेक कुमार, कृष्णानंद कुमार, विद्या कुमार पांडे, रमेश पाल, अरुण चौबे, वैभव कुमार व वाल्मीकि सिंह. ऑडिटर पद : शंभू कुमार व संगीता कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है