कुंज गांव के समीप हुआ हादसा ट्रैक्टर सहित चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
भभुआ (सदर) : मोहनिया थाना के उसरी गांव से दोस्तों के साथ साइकिल से मुंडेश्वरी धाम दर्शन करने जा रहे एक 14 वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर से दब कर दर्दनाक मौत हो गयी. बच्चा उसरी गांव के डिप्टी यादव का बेटा रामानंद यादव बताया जाता है. भभुआ प्रखंड के कुंज गांव के समीप हुए इस हादसे के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा धक्का मार कर भागने की फिराक में लगे ट्रैक्टर सहित चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया व उन्हें पुलिस को सौंप दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामानंद दोस्तों ओमप्रकाश, सोनू व अरूण के साथ सुबह मुंडेश्वरी दर्शन के लिए साइकिल से निकला था. सभी दोस्त मुख्य सड़क से न आकर मरिचांव दरौली सड़क से जा रहे थे़
इसी दौरान कुंज गांव के समीप कुछ लड़के खड़े हो गये तो, आगे आने को कह रामानंद साइकिल लेकर ज्योंहि आगे बढ़ा तभी भेकास गांव की ओर से जा रहे एक ट्रैक्टर के अगले हिस्से में बच्चे की साइकिल का हैंडल फंस गया. इससे वह ट्रैक्टर के अगले पहिये के नीचे आ गया. कुंज गांव से लोग दौड़े व तत्काल बच्चे को ऑटो से सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, चोट गंभीर होने के चलते बच्चे ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे व शव को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक को हिरासत में ले लिया है.