10 दिन पर जीटी रोड से हटा जाम

कर्मनाशा : सैयदराजा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जीटी रोड पर 10 दिनों से लगा जाम सोमवार की देर रात्रि तक समाप्त हो गया. जाम हटाने के लिए थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव को भारी फोर्स के साथ दो दिनों तक रात दिन सड़क पर उतरना पड़ा. उसके बाद उन्हें कामयाबी मिली. वाराणसी में उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:31 AM
कर्मनाशा : सैयदराजा पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जीटी रोड पर 10 दिनों से लगा जाम सोमवार की देर रात्रि तक समाप्त हो गया. जाम हटाने के लिए थानाध्यक्ष अरुण कुमार यादव को भारी फोर्स के साथ दो दिनों तक रात दिन सड़क पर उतरना पड़ा. उसके बाद उन्हें कामयाबी मिली.
वाराणसी में उच्च अधिकारियों की बैठक में कमिश्नर द्वारा किसी भी हालत में नौबतपुर में जीटी रोड पर जाम न लगे पुलिस को निर्देश दिया गया था. कमिश्नर के सख्त निर्देश पर सैयदराजा पुलिस हरकत में आ गयी. उसके बाद पुलिस ने टेंट संचालकों को निर्देश दिया कि नौबतपुर में जीटी रोड पर ट्रकें अगर खड़ी हुई, तो चालक सहित टेंट संचालकों पर भी कार्रवाई होगी.
लगातार दो दिनो तक रात दिन चली पुलिस की कार्रवाई मे जो भी ट्रकें जीटी रोड पर आकर खड़ी हो रही थी. पुलिस तत्काल उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. परिणामस्वरूप ट्रकें सर्विस रोड में खड़ी होनी शुरू हो गयीं. सोमवार की देर रात्रि तक नौबतपुर से लेकर बिहार सीमा में लगा जाम समाप्त हो गया. जिससे यात्री, पर्यटक सहित लोगों ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version