पुसौली में समाधि को लेकर घंटों हुआ हंगामा
सूचना पर पहुंचे सीआइ व कुदरा थाने की पुलिस मुखिया और सरपंच के समझाने के बाद भी नही माने ग्रामीण पुसौली : पुसौली बाजार स्थित घटाव गांव में बुधवार को एक संत की समाधि देने के लिए जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंचे सीओ के आदेश पर सीआइ […]
सूचना पर पहुंचे सीआइ व कुदरा थाने की पुलिस
मुखिया और सरपंच के समझाने के बाद भी नही माने ग्रामीण
पुसौली : पुसौली बाजार स्थित घटाव गांव में बुधवार को एक संत की समाधि देने के लिए जगह को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना पर पहुंचे सीओ के आदेश पर सीआइ रामशंकर पांडेय व थानाध्यक्ष के आदेश पर एसआइ मनोज कुमार, मुखिया लालबाबू व सरपंच मुकेश कुमार के काफी समझाने पर दोपहर एक बजे समाधि दी गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त गांव की दलित बस्ती में शिवदयाल राम का मंगलवार की रात 10 बजे निधन हो गया. वह संत प्रवृत्ति के थे. तबीयत कई महीनो से खराब चल रही थी. उन्हें समाधि दी जानी थी. दलित बस्ती के पोखरे के पिंड़ पर पहले से ही कई लोगो को दफनाया गया है. लेकिन, पोखरे के पिंड पर ही चेतन राम के द्वारा बनाये गये मकान के आगे मृतक के परिजनों द्वारा समाधि दी जाती रही है.
चेतन राम ने अपने घर के आगे शिवदयाल राम को समाधी देने से मना कर दिया. इसपर दलित बस्ती के लोग व चेतन राम के बीच विवाद शुरू हो गया. इसपर मुखिया लालबाबू व सरपंच मुकेश कुमार पहुंच काफी समझने के प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बन सकी. इसपर सीओ और थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी गयी. सीआइ और एसआइ को घटना स्थल पर भेजा गया. समझाने पर भी दोनों पक्ष के लोग नहीं माने, तब जा कर लोगो की मांग पर जमीन की मापी अमीन से करायी गयी.