प्रशासन मुस्तैद, स्टूवरगंज बाजार से हटाया गया कब्जा
मोहनिया शहर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रही है. इसको लेकर मंगलवार की देर शाम डीएसपी मनोज राम व मोहनिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में स्टूवरगंज बाजार की सड़क पर लगे ठेला खोमचे को हटवाया गया और हिदायत दी गयी कि किसी हाल में 14 अक्तूबर तक कोई ठेला […]
मोहनिया शहर : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिख रही है. इसको लेकर मंगलवार की देर शाम डीएसपी मनोज राम व मोहनिया इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में स्टूवरगंज बाजार की सड़क पर लगे ठेला खोमचे को हटवाया गया और हिदायत दी गयी कि किसी हाल में 14 अक्तूबर तक कोई ठेला व खोमचा सहित सब्जी व फल की दुकानें नहीं लगनी चाहिए.
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम करीब आठ बजे पुलिसबल के साथ मोहनिया डीएसपी व थानाध्यक्ष पहुंचे और गाड़ी में लगी माइक से अनाउंस किया कि 20 मिनट के अंदर अपने से सभी लोग अपनी दुकान हटा लें.
नहीं तो पुलिस द्वारा हटाये जाने पर सभी दुकानों के सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस पर सभी लोगों ने खुद से दुकानों को हटा लिया. डीएसपी मनोज राम ने बताया कि दुर्गापूजा और मुहर्रम को देखते हुए स्टुवरगंज से अतिक्रमण हटाया गया, ताकि कोई लोगों को परेशानी न हो. साथ ही हिदायत दी गयी कि किसी हाल में 14 अक्तूबर तक दुकानें नहीं लगनी चहिए.