रहते हैं कहीं और नाम दूसरे वार्ड में

वार्ड 16 के कई मतदाताओं के नाम वार्ड 17, तो वार्ड 17 के कई मतदाताओं के नाम वार्ड 16 में होने से बढ़ी परेशानी भभुआ सदर : नगर पर्षद चुनाव से पहले नगर में मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर वार्ड के लोग अब मुखर होने लगे हैं. बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 5:41 AM
वार्ड 16 के कई मतदाताओं के नाम वार्ड 17, तो वार्ड 17 के कई मतदाताओं के नाम वार्ड 16 में होने से बढ़ी परेशानी
भभुआ सदर : नगर पर्षद चुनाव से पहले नगर में मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर वार्ड के लोग अब मुखर होने लगे हैं. बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 16 के दर्जनों लोग इसी विसंगतियों को लेकर नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे और मतदाता सूची में सुधार करने की गुहार लगायी.
वार्ड संख्या 16 से पहुंचे वार्डवासियों का नेतृत्व कर रहे शाहरुख ने बताया कि वह और उनके घर के लोग वर्षों से वार्ड संख्या 16 में रहते आये हैं. लेकिन, उनका और उनकी पत्नी नाहिदा परवीन और भाभी शहला परवीन का नाम वार्ड संख्या 17 के मतदाता सूची में दर्ज है. अब वार्ड संख्या 17 की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के चलते उन्हें और उन जैसे बहुत लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
शिकायत दर्ज कराने नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे वार्ड संख्या 16 के सिंधु कुरैशी, ऋषिकेश प्रसाद आदि का कहना था कि वार्ड संख्या 16 के मतदाता क्रम संख्या 1366 से 1651 यानी 285 मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 17 के मतदाता सूची में दर्ज है.
वहीं वार्ड संख्या 17 के भी अधिकतर मतदाता जैसे मतदाता सूची क्रमांक संख्या 494 से 636 यानी 162 मतदाताओं का नाम वार्ड संख्या 16 की मतदाता सूची में दर्ज कर लिया गया है. नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे लोगों की मांग थी कि चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य के दौरान ही वार्ड संख्या 16 और 17 के मतदाताओं के दर्ज नामों को सुधारते हुए उनके मूल वार्डों में दर्ज कराया जाये.
नगर पर्षद कार्यालय पहुंचे लोगों की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने सुधार कराने का आश्वासन देते हुए अपने वार्ड के बीएलओ के यहां आवेदन भरकर जमा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version