17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चल रहा प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल

मौका. चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर ले सकते हैं स्कीम का फायदा, लकी ड्रॉ से निकाले जायेंगे विजेताओं के नाम भभुआ : भभुआ व मोहनिया शहर की विभिन्न दुकानों व शो-रूम में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलायी जा रही है. इसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं. यह स्कीम एक अक्तूबर से प्रारंभ हो कर […]

मौका. चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर ले सकते हैं स्कीम का फायदा, लकी ड्रॉ से निकाले जायेंगे विजेताओं के नाम
भभुआ : भभुआ व मोहनिया शहर की विभिन्न दुकानों व शो-रूम में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलायी जा रही है. इसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं. यह स्कीम एक अक्तूबर से प्रारंभ हो कर 30 अक्तूबर तक चलेगी. शहर की चुनिंदा दुकानों से खरीदारी करने पर ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए जिस दुकान पर प्रभात खबर द्वारा शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलायी जा रहा है, उस दुकान से ग्राहकों को कम से कम 300 रुपये की खरीदारी करनी होगी. खरीदारी के बाद एसएमएस या वाट‍्सएप करके शॉपिंग फेस्टिवल के लक्की ड्राॅ में भाग ले सकते हैं.
यह लक्की ड्राॅ प्रतिदिन होगा. विजेता व दुकान का नाम हर दिन अखबार में प्रकाशित किये जायेंगे. 300 भाग्यशाली विजेताओं को प्रभात खबर द्वारा हर दिन इनाम दिया जायेगा. प्रतिदिन 300 उपहारों के लिए लक्की ड्राॅ किया जायेगा.
यहां खरीदारी कर हो सकते हैं स्कीम में शामिल: भभुआ व मोहनिया शहर की चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं. इनमें स्वास्तिक हीरो ऑटो मोबाइल्स मोहनिया (भभुआ), विमला बजाज ऑटो मोबाइल्स भभुआ, नइम वस्त्रालय भभुआ, फैमिली बाजार भभुआ, चांदनी सूट कलेक्शन भभुआ, मंगलम साड़ीज मोहनिया. इन दुकानों से खरीदारी करें और प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिबल स्कीम के तहत लक्की ड्राॅ के उपहार पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें