असफलता में छिपी है सफलता
परामर्श जागरूकता कार्यक्रम में उत्कर्षा ने दिये टिप्स रामगढ़ : अनियमित खान-पान व स्वास्थ्य में लापरवाही बरतने के चलते लोग कई बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. महिलाओं व पुरुषों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. तभी समाज के लोगों को भयावह रोगों से निजात मिल सकती है. उक्त बातें कोलकता के […]
परामर्श जागरूकता कार्यक्रम में उत्कर्षा ने दिये टिप्स
रामगढ़ : अनियमित खान-पान व स्वास्थ्य में लापरवाही बरतने के चलते लोग कई बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. महिलाओं व पुरुषों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना होगा. तभी समाज के लोगों को भयावह रोगों से निजात मिल सकती है. उक्त बातें कोलकता के आरजी-कर मेडिकल कॉलेज के फाइनल इयर की छात्रा उत्कर्षा कुमारी ने परामर्श जागरूकता के दौरान कहीं. उन्होंने एक मिशन के तहत क्षेत्र लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु सलाह दी़ उन्होंने लड़कियों को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपनी पढ़ाई में हार मत मानना़ असफलता में हीं सफलता छिपी है.
मेरी एक ख्वाहिश है कि मेडिकल की कोर्स पूरा होते ही गरीब निहिर लोगों की सेवा अपने तनख्वाह वाले पैसे से करूंगी़ गौरतलब है कि छात्रा की परवरिश मध्यप्रदेश में हुई है. वह अपने दादा कोल फील्ड एसोसिएशन के वरीय कोच रहे गोड़सरा गांव निवासी स्व़ कालिका सिंह के घर आयी हुई है. उसे इंटरमीडिएट के दौरान गुजरात के एक विद्यालय द्वारा विद्याभूषण अवार्ड से नवाजा जा चुका है.