profilePicture

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

पंचायत समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि. योजनाओं की समीक्षा में आमने-सामने हुए पंसस व मुखिया भभुआ शहर : सदर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को निर्धारित समय से तीन घंटे बिलंब शुरू होने से जनप्रतिनिधि भड़क गये. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख माया कुमारी व संचालन बीडीओ मानेंद्र कुमार ने की. पंचायत समिति सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:39 AM

पंचायत समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि.

योजनाओं की समीक्षा में आमने-सामने हुए पंसस व मुखिया
भभुआ शहर : सदर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को निर्धारित समय से तीन घंटे बिलंब शुरू होने से जनप्रतिनिधि भड़क गये. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख माया कुमारी व संचालन बीडीओ मानेंद्र कुमार ने की. पंचायत समिति सदस्य व मुखिया की मौजूदगी में जब बैठक की कार्यवाही शुरू हुई, तो गत बैठक की समीक्षा की बात सामने आने पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी के बीच नोक-झोंक होने लगी. जनप्रतिनिधियों द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पंजी नहीं प्राप्त होने की बात सदन के सामने लायी गयी, तो पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमुख का हस्ताक्षर नहीं हुआ है. इसपर सदन थोड़े समय के लिये अशांत हो गया.
अपनी बातों पर अड़े पंसस व मुखिया योजना की समीक्षा के दौरान अपनी बात रखने को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य कई बार आमने-सामने हो गये. मुखिया अपनी बातों को लेकर तो पंचायत समिति सदस्य अपनी बातों को लेकर सदन में हंगामा करने लगे़ बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति सहित सभी योजनाओं की समीक्षा हुई.
कई अधिकारी रहे अनुपस्थित
पंचायत समिति की बैठक में कई विभागों के अधिकारी बैठक से गायब रहे. सदन में इन पदाधिकारियों के नहीं होने पर सदन द्वारा खेद प्रकट किया गया. उनके विभागों की समीक्षा नहीं हो पायी. बैठक में उपप्रमुख शास्त्री सिंह यादव, अजय सिंह, प्रेमचंद जायसवाल, रेखा देवी, गिरधारी शर्मा, लियाकत अंसारी, अजय सिंह पटेल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version