जिले का शिक्षा विभाग.
Advertisement
हेडमास्टर को किया सस्पेंड दो शिक्षकों का स्थानांतरण
जिले का शिक्षा विभाग. ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने दिया था जांच का आदेश भभुआ नगर : स्कूल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका स्कूल के प्रधानाध्यापक की होती है. स्कूल में संचालित योजनाओं व पठन-पाठन की मॉनिटरिंग इनके जिम्मे होती है लेकिन, जब हेडमास्टर ही स्कूल संचालन में मनमानी करेंगे, तो बेशक स्कूल की व्यवस्था […]
ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने दिया था जांच का आदेश
भभुआ नगर : स्कूल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका स्कूल के प्रधानाध्यापक की होती है. स्कूल में संचालित योजनाओं व पठन-पाठन की मॉनिटरिंग इनके जिम्मे होती है लेकिन, जब हेडमास्टर ही स्कूल संचालन में मनमानी करेंगे, तो बेशक स्कूल की व्यवस्था बेपटरी हो जायेगी. ऐसा ही एक मामला कुदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय सकरी का है. ग्रामीणों ने स्कूल की बदहाल व्यवस्था व योजनाओं में हो रही अनियमितता को लेकर डीएम से शिकायत की थी.
इस मामले में स्कूल के एचएम को सस्पेंड कर दिया गया है. दो शिक्षकों का स्थानांतरण व एक शिक्षक से शो-कॉज किया गया है. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. डीइओ ने मामले में सत्यता पायी. इस संबंध में स्कूल के एचएम को शो-कॉज किया गया था. उनके द्वारा ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराये जाने पर डीइओ रामराज प्रसाद ने प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश पांडेय को सस्पेंड कर दिया है. एचएम का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चांद का कार्यालय निर्धारित किया गया है.
वर्चस्व की लड़ाई में हुई कार्रवाई
स्कूल में वर्चस्व की लड़ाई चरम पर पहुंच गयी थी. इसे लेकर विभाग ने कड़ा रूख अपनाते हुए उक्त स्कूल के दो शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य स्कूलों में कर दिया है. स्कूल संचालन व पठन-पाठन में अनियमितता के आरोप में सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता प्रखंड शिक्षक व प्रखंड शिक्षिका भारती प्रियदर्शनी का स्थानांतरण कर दिया गया है. स्कूल के एक अन्य शिक्षक देवेंद्र तिवारी को स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, रसोइयों तथा ग्रामीण जनता को एचएम के विरुद्ध भड़काने एवं समूह बना कर स्कूल की व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में शो-कॉज किया गया है. इन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है
बोले डीइओ. ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल की जांच की गयी, जिसमें लगाये गये आरोप में सत्यता पायी गयी. इस मामले में स्कूल के एचएम को निलंबित कर दिया गया. दो अन्य शिक्षकों का स्थानांतरण व एक शिक्षक से शो-कॉज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement