कल होगी मुमताज अहमद की जमीन की नीलामी

प्रभात इम्पैक्ट – अंचल कार्यालय पर होगी नीलामी की प्रक्रिया चैनपुर : क्षेत्र के बिउर मानपुर गांव की रुखसाना खातुन को उनके पति मुमताज अहमद द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद विगत आठ सालों से दर-दर की ठोकरें खा रही थी. न्यायालय में काफी लंबे समय तक चले इस मामले के बाद माननीय न्यायालय द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

प्रभात इम्पैक्ट – अंचल कार्यालय पर होगी नीलामी की प्रक्रिया

चैनपुर : क्षेत्र के बिउर मानपुर गांव की रुखसाना खातुन को उनके पति मुमताज अहमद द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद विगत आठ सालों से दर-दर की ठोकरें खा रही थी. न्यायालय में काफी लंबे समय तक चले इस मामले के बाद माननीय न्यायालय द्वारा मुमताज अहमद को आदेश दिया गया कि रुखसाना को जीवन यापन के लिए 3000 रूपये प्रति माह देना है. परन्तु मुमताज द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया जिसके बाद न्यायालय द्वारा मुमताज अहमद की जमीन को नीलाम कर नीलामी से प्राप्त राशि रुखसाना को दी जाये. कोर्ट के इस आदेश के बाद महज एक मजिस्ट्रेट बहाल नहीं किये जाने के कारण अटका पड़ा था.

चैनपुर थानाध्यक्ष द्वारा परिवार न्यायालय के दिए आदेश पर 17 मार्च 2016 को पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी से मार्गदशन मांगते हुए इस मामले में मजिस्ट्रेट बहाल करने का अनुरोध किया गया था ताकि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुमताज अहमद की संपत्ति को नीलाम किया जा सके लेकिन थानाध्यक्ष की यह मांग प्रशासनिक अदूरदर्शिता का शिकार हो गया था. कहा जाता है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं यह कहावत आखिरकार चिरतार्थ हो गया. रुखसाना द्वारा लड़ी गयी इस लंबी लड़ाई अपने मुकाम तक पहुंच ही गया.

प्रभात खबर में ‘सिस्टम से तंग रुखसाना ने कहा,अब दे दो मुझे मौत’ शीर्षक से प्रमुखता से छापा था जिसके बाद जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा दो सितम्बर को चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय अंचलाधिकारी चैनपुर को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया. जिलाधिकारी कैमूर द्वारा प्रेषित पत्र के प्राप्त होते ही अंचलाधिकारी द्वारा नीलामी की जरुरी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी और उनके द्वारा 19 अक्टूबर को नीलामी की तिथि मुक़र्रर की गयी. उक्त तिथि को अंचल कर्यालय में मुमताज अहमद की जमीन की नीलामी की जायेगी.

अंचलाधिकारी ने बताया कि पुराना चकबंदी ऑफिस के पीछे स्थित जमीन को वर्तमान मूल्य पर मुवावजे की कुल राशि के बराबर की जमीन की ही नीलामी की जायेगी. नीलामी की तिथी मुक़र्रर होने के बाद रुखसाना ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते कहा कि आठ साल तक चले इस लड़ाई के अंतिम दौर में मैं टूट चुकी थी परन्तु प्रभात खबर मेरी आवाज बनकर मुझे हौसला दिया जिससे मैं जीत के इस मुकाम पर पहुंच पायी.

Next Article

Exit mobile version