19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क व नाली के लिए तरस रहे लोग वार्ड 15 में नागरिक सुविधाओं का अभाव

मोहनिया शहर : नगर पंचायत के शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित भभुआ रोड के समीप वार्ड 15 में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. शहर बढ़ने के साथ ही नये मकान बनते गये व समस्या भी बढ़ती गयी. इस वार्ड में पहले से ही सुविधाओं का घोर अभाव था. सड़कों की कमी के साथ-साथ […]

मोहनिया शहर : नगर पंचायत के शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित भभुआ रोड के समीप वार्ड 15 में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. शहर बढ़ने के साथ ही नये मकान बनते गये व समस्या भी बढ़ती गयी. इस वार्ड में पहले से ही सुविधाओं का घोर अभाव था. सड़कों की कमी के साथ-साथ नालों का भी अभाव यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक है. इस मुहल्ले में अधिकतर नयी बस्ती है,

जहां सुविधाओं का अभाव है. इस वार्ड में पीने के पानी की कमी के साथ नालों की जरूरत है. बरसात होते ही इस वार्ड में स्थित पुराना अनुमंडल कार्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन फीट पानी बहने लगता है. हल्की बरसात में भी इस वार्ड की मुख्य सड़क पर दस दिनों तक पानी जमा रहता है. इस वार्ड में मुख्य समस्या जलजमाव की है. लोगों का कहना है कि विकास कार्य तो हुए हैं, लेकिन नालियों की सफाई नहीं होती है. हालांकि, वार्ड पार्षद की पहल पर लोगों को घर का कचरा रखने के लिए डस्टबीन उपलब्ध कराया गया है. बावजूद इसके सड़क किनारे का कचरा नहीं उठाया जाता.

काफी समय पूर्व वार्ड में सड़क का निर्माण कराया गया था. इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण आज इसपर चलने लायक नहीं है. सड़क जर्जर होने के कारण हल्की बरसात होते ही सड़क नाले में तब्दील हो जाती है. मुहल्ले के लोग बताते हैं कि नालियों के साथ-साथ बिजली की समस्या से लोगों को परेशानी होती है. बिजली विभाग की मनमानी के कारण लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं. मुहल्ले के लोग बताते हैं कि वार्ड में हाल में आकर बसे लोगों के घरों तक बिजली के पोल तक नहीं लगाये गये हैं.

कहते हैं मुहल्लेवासी
शमशुद्दीन इदरीश ने बताया कि मुहल्ले में पोल नहीं लगे हैं. बांस से घरों तक बिजली पहुंचती है. विकास की आवश्यकता है. वार्ड में जलजमाव की समस्या विकट है. नाली नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर ही बहता है. सड़क ही हालत भी खराब है. शहरी क्षेत्र में होने के बाद भी यहां समस्याएं यथायत हैं. रोहन कुमार ने बताया कि गंदगी इस वार्ड की मुख्य समस्या है. डस्टबीन लगे होने के बाद भी लोग नाली व सड़क पर कूड़ा फेंकते हैं.
शहर के वार्ड 15 की स्थिति गांव की तरह है. यहां शहरी सुविधाएं नहीं हैं. यहां का समुचित विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में नगर पंचायत को इस वार्ड की दशा सुधारने की ओर पहल करनी चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें