दीवारों पर लगेगा कंटीला तार सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाये जायेंगे
Advertisement
कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व वाच टावर
दीवारों पर लगेगा कंटीला तार सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाये जायेंगे भभुआ नगर : सरकारी कार्यालयों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे व वॉच टाॅवर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड सहित परिसर के चारों […]
भभुआ नगर : सरकारी कार्यालयों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे व वॉच टाॅवर अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड सहित परिसर के चारों तरफ बनी चहारदीवारी में अब कंटिले तार लगाये जायेंगे. बुधवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी
जिसमें सुरक्षा के लिए तय मानक पूरा करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है. चोरों ने इसे सुरक्षित जोन समझ कर पूर्व में आइसीडीएस कार्यालय से कंप्यूटर शिक्षा विभाग से बिजली वायर सहित बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इस पर लगाम लगाने के लिए अब समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का निर्णय लिया गया है.
समाहरणालय की सुरक्षा को लेकर बैठक करते अिधकारी.
मुख्य गेट पर बनेगा पुलिस पिकेट
कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए अब परिसर में करीब आठ से दस जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावे परिसर की छत पर वॉच टावर और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पुलिस पिकेट बनाया जायेगा. जहां सुरक्षा बलों की नियुक्ति की जायेगी. परिसर में सुरक्षा गार्ड भी बढ़ाये जायेंगे. फिलहाल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था एक अधिकारी और चार सुरक्षा गार्डों के जिम्मे है. इसे बढ़ाते हुए दो अधिकारी और आठ सुरक्षा गार्ड लगाये जायेंगे.
परिसर के चारों तरफ बनी चहारदीवारी में गोलाकार कंटीले तार भी लगाये जायेंगे. डीएम ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को इस काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार झा, एसपी अभियान राजीव रंजन, सामाजिक निदेशक दुष्यंत कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद रहे.
छठ घाटों पर तैनात होंगे गोताखोर
शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एसपी ने दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement