पांच शिक्षकों के का वेतन कटा, किया शोकॉज

डीपीओ व एमडीएम ने किया औचक निरीक्षण भभुआ नगर : स्कूलों से शिक्षकों के बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से गायब रहने का सिलसिला जारी है. जिले में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्कूलों में शिक्षकों की कार्यशैली को लेकर डीएम भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. इसके बावजूद कई शिक्षक अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 8:17 AM

डीपीओ व एमडीएम ने किया औचक निरीक्षण

भभुआ नगर : स्कूलों से शिक्षकों के बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से गायब रहने का सिलसिला जारी है. जिले में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्कूलों में शिक्षकों की कार्यशैली को लेकर डीएम भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. इसके बावजूद कई शिक्षक अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के इच्छुक नहीं दिख रहे.

जहां एक ओर जिले में डीएम के निर्देश पर चलाये जा रहे मिशन जागृति के तहत स्कूलों की व्यवस्था सुधार की दिशा में सकारात्मक असर दिखाई देने लगी हैं लेकिन, कुछ शिक्षक इन सुधारों पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ताजा मामला डीपीओ एमडीएम अमेरिका प्रसाद द्वारा कुछ स्कूलों में किये गये औचक निरीक्षण के बाद उजागर हुआ है.

कहीं शिक्षक स्कूल में सोते पाये गये तो कुछ स्कूलों में बिना सूचना के गायब मिले. डीपीओ ने बताया कि बीते दिनों रामपुर के मध्य विद्यालय झाली का निरीक्षण किया गया. इस स्कूल में एक शिक्षिका कुमारी मधुबाला बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं. नुआंव के मध्य विद्यालय बनका बहुअरा के जांच के क्रम में शिक्षक दीनबंधु श्रीवास्तव और शिक्षिका मधुलिका राय स्कूल से गायब थीं.

अधौरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहार के पारसनाथ गुप्ता व मध्य विद्यालय भुईफोर से सीमा कुमारी बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से गायब पायी गयीं. इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीपीओ स्थापना को लिखा गया है. डीपीओ स्थापना देवबंद कुमार ने बताया कि इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती के साथ शो-कॉज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version