दुश्मनी ने उजाड़ दिया घर-आंगन

भभुआ सदर : फरीद मंसूरी की इस वर्ष दो बेटियों की शादी की इच्छा अधूरी रह गयी. सिकठी से प्रतिदिन भभुआ आ कर मजदूरी कर रजाई-गद्दे बनानेवाले फरीद जैसे-तैसे, पेट काट कर इस वर्ष अपनी दो बेटियों की शादी करने के जुगत में लगे हुए थे. सदर अस्पताल के समीप विरोध स्वरूप सड़क पर रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 1:25 AM
भभुआ सदर : फरीद मंसूरी की इस वर्ष दो बेटियों की शादी की इच्छा अधूरी रह गयी. सिकठी से प्रतिदिन भभुआ आ कर मजदूरी कर रजाई-गद्दे बनानेवाले फरीद जैसे-तैसे, पेट काट कर इस वर्ष अपनी दो बेटियों की शादी करने के जुगत में लगे हुए थे. सदर अस्पताल के समीप विरोध स्वरूप सड़क पर रखे पति के शव से लिपट कर रोती हुई पत्नी लगातार कहे जा रही थी अब बेटियों की शादी कौन करेगा, कौन घर का खर्चा चलायेगा. गौरतलब है कि मृतक काफी गरीब था, मजदूरी से जो पैसा मिलता था. उसी से घर परिवार चलाता था. लेकिन, दुश्मनी ने गरीब के घर में अंधेरा कर दिया और एक परिवार को उससे जीविका को छीन लिया.
सब्जी लेकर जा रहे थे भभुआ से
फरीद हर दिन की तरह भभुआ से पोस्टॉफिस के समीप स्थित एक रजाई-गद‍्दे की दुकान से काम निबटा सोमवार की शाम साइिकल से अपने अन्य गांववालों के साथ सब्जी लेकर लौट रहे थे.
साथ चलनेवाले बताते हैं कि फरीद अपनी साइकिल से अखलासपुर पार होते ही आगे निकल गये थे. सिकठी के विवादित जमीन के समीप हत्यारों ने अगवा कर लिया और जमीन के नीचे बने गड‍्ढे में ले जा कर उनकी बांस से पिटाई करते हुए चाकू गोद मौत के घाट उतार दिया. हत्या की शिनाख्त मिटाने की हत्यारों द्वारा काफी कोशिश की गयी.
सतवंत हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे लोग
एक फरवरी को सिकठी गांव में ही नहर की पुलिया के पास सतवंत पटेल की गोली मार कर जसीमुद्दीन अंसारी द्वारा की गयी हत्या से जोड़ कर बदले की भावना से फरीद की हत्या को लोग देख रहे हैं.
दरअसल, गत एक फरवरी को सिकठी में ही सतवंत पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. सिकठी के ही जसीमुद‍्दीन अंसारी सहित चार लोग हत्या के आरोपी बनाये गये थे. उस हत्याकांड में मौके से ही जसीमुद्दीन और उसके सहयोगी सहित हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया था. फरीद सतवंत हत्याकांड का मुख्य आरोपित जसीमुद्दीन का पट्टीदार है. ऐसे में सिकठी गांव में उक्त हत्याकांड को लेकर चली आ रही रंजिश को इस हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है.
अखलासपुर से सिकठी गांव तक पुलिस तैनात
इधर, घटना के बाद उपजे तनाव के मद‍्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गयी है एएसपी जगन्नाथ रेड‍्डी के निर्देश पर अखलासपुर गांव से सिकठी गांव तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों को तैनात कर दिया गया. पुलिस वस्तुस्थिति पर नजर बनाये हुए है. वहीं इस घटना से सोमवार को शहर में भी उपजे हल्के तनाव को कम करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष गश्त करते हुए चौक-चौराहों पर दिन भर नजर दौड़ाती रही.

Next Article

Exit mobile version