युवती से छेड़छाड़, मंगेतर को पीट कर माेबाइल छीना

भभुआ सदर : बुधवार की देर शाम शहर के पूरब पोखरा जानेवाली बाइपास सड़क पर कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे दो जोड़ों के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए युवती के साथ छेड़खानी की गयी. इस दौरान बदमाशों ने पर्स, 55 सौ नकद सहित मोबाइल व सोने के झुमके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 9:05 AM
भभुआ सदर : बुधवार की देर शाम शहर के पूरब पोखरा जानेवाली बाइपास सड़क पर कुछ बाइक सवार बदमाशों द्वारा शादी के बंधन में बंधने जा रहे दो जोड़ों के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए युवती के साथ छेड़खानी की गयी. इस दौरान बदमाशों ने पर्स, 55 सौ नकद सहित मोबाइल व सोने के झुमके भी नोंच ले गये. दारोगा देवेंद्र प्रसाद ने घायल युवक-युवतियों को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल लाया. उन्हें उनके घर शहर के वार्ड संख्या 25 तिवारी टोला पहुंचाया. महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला भी सदर अस्पताल पहुंच गयी और छेड़खानी व मारपीट की शिकार हुई युवती का फर्द बयान लिया. पिटाई का शिकार हुए सोनहन थाना के सेमरा निवासी युवक द्वारा नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने कहा है कि वह गुरुवार की शाम मंगेतर को बाइक पर बैठा बाजार जा रहा था. इसी दौरान पूरब पोखरा बाइपास रोड स्थित पुलिया पर बाइक सवार गवई मुहल्ले के संतोष सिंह, रामप्यारी सिंह, भानू सिंह, राहुल पटेल सहित अन्य युवकों ने रोक लिया और उसकी मंगेतर के साथ छेड़खानी करते हुए दोनों के साथ बेरहमी से मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version