Advertisement
सूचना देने में कोताही बरतने पर सीओ व सहायक का वेतन रोका
भभुआ नगर : अंचल कार्यालयों में निष्पादित होनेवाले मामलों की अब साप्ताहिक समीक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा की जायेगी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के नियंत्रण में कार्यरत सभी राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों के नियमित कार्यों की समीक्षा विभाग के स्वर से करने का निर्णय लिया गया है. अब सीओ और विभाग के कार्यपालक […]
भभुआ नगर : अंचल कार्यालयों में निष्पादित होनेवाले मामलों की अब साप्ताहिक समीक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा की जायेगी. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के नियंत्रण में कार्यरत सभी राजस्व कर्मचारियों एवं अमीनों के नियमित कार्यों की समीक्षा विभाग के स्वर से करने का निर्णय लिया गया है.
अब सीओ और विभाग के कार्यपालक सहायक की भी जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं. प्रधान सचिव द्वारा जारी निर्देश में इन्हें अब दाखिल खारिज वादों से सबंधित जांच प्रतिवेदन व शुद्धि पत्र की जमाबंदी, भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र से सबंधित जांच प्रतिवेदन, अभियान बसेरा के अंतर्गत सर्वेक्षित वास भूमि रहित परिवारों से संबंधित प्रतिवेदन, ऑपरेशन भूमि दखल दहानी से संबंधित प्रतिवेदन, लोक भूमि का अतिक्रमण से संबंधित प्रतिवेदन, अंचल जमीन के द्वारा किये गये कार्यों का प्रतिवेदन इन सभी विषयों से संबंधित प्रपत्र संलग्न करते हुए विहित प्रपत्र में प्रगति प्रतिवेदन अंचल अधिकारी कार्यालय द्वारा राजस्व व भूमि सुधार विभाग के विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराना है.
ऑनलाइन रिपोर्टिंग हेतू यूजर आइडी व पासवर्ड जिला आइटी प्रबंधक के पास उपलब्ध करा दी गयी है. विभागीय वेबसाइट पर उपयुक्त विषय से संबंधित प्रतिवेदन ऑनलाइन करने की जिम्मेवारी अंचल में कार्यरत कार्यपालक सहायक और अंचलाधिकारी की होगी.
तत्काल प्रभाव से लागू हुआ निर्णय : यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है. वैसे अंचलाधिकारी जिनके द्वारा उपर्युक्त प्रपत्र में विस्तृत सूचना विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं की जाती है तो, उन्हें अक्तूबर माह का वेतन नहीं मिलेगा. इस काम में लापरवाही बरतने पर अंचलाधिकारी व कार्यपालक सहायक के अक्तूबर माह के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा. वेतन का भुगतान तभी होगा जब उक्त सूचनाएं विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेंगी. उक्त विषयों की साप्ताहिक समीक्षा प्रधान सचिव द्वारा की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement