प्रमुख पति के भाई के घर से 10 लाख के जेवर उड़ाये
गृहस्वामी पत्नी संग गये हुए थे शिरडी भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या एक अष्टभुजी चौक स्थित एक बंद पड़े मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 10 लाख से अधिक के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि अष्टभुजी चौक के समीप रहनेवाले सतीश सिंह अपनी […]
गृहस्वामी पत्नी संग गये हुए थे शिरडी
भभुआ सदर : शहर के वार्ड संख्या एक अष्टभुजी चौक स्थित एक बंद पड़े मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 10 लाख से अधिक के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि अष्टभुजी चौक के समीप रहनेवाले सतीश सिंह अपनी पत्नी के साथ शिरडी के साईं बाबा का दर्शन करने चार दिन पूर्व से गये हुए हैं.
इस दौरान घर की देखभाल की जिम्मेवारी उन्होंने अपने बगलगीर नोनरा निवासी विनोद सिंह को सौंपी थी. सोमवार की सुबह तीन बजे अकेले घर की रखवाली कर रहे विनोद सिंह सो कर उठते हुए अपने घर चले गये. घर बंद देख चोर प्रवेश कर गये. घर के सारे कमरों का ताला तोड़ते हुए गोदरेज व बक्सों को तोड़कर दस लाख से अधिक के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर आसानी से चलते बने.
करेंसी नोटों के खाली रैपर देखने के बाद लोगों को शक हुआ, तब रखवाली कर रहे व्यक्ति को सूचना देते हुए घर के अंदर घुसे. इसके बाद लोगों द्वारा शिरडी दर्शन के निकले घर के मालिक को देते हुए इसकी सूचना नगर थाने और चोरी गये घर के मालिक के भाई और बेलांव प्रखंड प्रमुख के पति मुन्ना सिंह को दी गयी. सूचना पर नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक शाहिद असलम और भाई मुन्ना सिंह अष्टभुजी चौक स्थित घर पहुंचे.
जहां भाई की मौजूदगी में पुलिस द्वारा गहन जांच की गयी. इस मामले में पीड़ित के भाई द्वारा नगर थाने में चोरी की लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. उधर, घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही शिरडी दर्शन करने गया दंपत्ति वापस लौट रहा है.