रंजिश में घर में लगायी आग, डेढ़ लाख की क्षति
भभुआ सदर : सोमवार अपराह्न 12 बजे शहर के वार्ड संख्या 22 पुराना थाना के समीप एक सूने घर को आपसी दुश्मनी में रिश्तेदारों द्वारा जला दिया गया. इससे पूरा घर व उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि सोमवार को वार्ड संख्या 22 के रहनेवाले सरफुद्दीन अंसारी सपरिवार कहीं […]
भभुआ सदर : सोमवार अपराह्न 12 बजे शहर के वार्ड संख्या 22 पुराना थाना के समीप एक सूने घर को आपसी दुश्मनी में रिश्तेदारों द्वारा जला दिया गया. इससे पूरा घर व उसमें रखा सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि सोमवार को वार्ड संख्या 22 के रहनेवाले सरफुद्दीन अंसारी सपरिवार कहीं गये हुए थे. घर में केवल उनका बेटा एजाज अंसारी था.
वह भी दोस्त की शादी में गया था. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित द्वारा बताया गया है कि उसका बेटा शादी से लौटने के क्रम में देखा कि उसके चचेरे भाई नेयाजुद्दीन अंसारी व भतीजा अरशद अंसारी घर में आग लगाकर भाग रहे हैं. अगलगी में नकद सहित तकरीबन डेढ़ लाख की संपत्ति की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है.