शहीदों के सम्मान में लोगों ने जलाये दीये

चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के हाटा, चैनपुर, सहित विभिन्न गांवों एवं बाजारों में दीपावली के अवसर पर शहीदों को याद किया गया. सभी घरों में शहीदों के लिए एक-एक दीपक जलाये गये. हाटा में भरत सोनी व चैनपुर में रामाधार पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों दीपक जलाये गये. चैनपुर हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर स्थित राजकीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:42 AM
चैनपुर : प्रखंड क्षेत्र के हाटा, चैनपुर, सहित विभिन्न गांवों एवं बाजारों में दीपावली के अवसर पर शहीदों को याद किया गया. सभी घरों में शहीदों के लिए एक-एक दीपक जलाये गये. हाटा में भरत सोनी व चैनपुर में रामाधार पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों दीपक जलाये गये.
चैनपुर हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर स्थित राजकीय धर्मशाला के सामने संघ कार्यकर्ता रामाधार पांडेय के नेतृत्व में बद्रीनाथ शुक्ला, भानु माली, अरविंद हलवाई, रणजीत सिंह, विनय सिंह आदि द्वारा रंगोली बना भारत माता के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और देश की रक्षा को तत्पर भारत मां के वीर सपूतों के नाम घी के दीपक जलाये गये. इस अवसर पर पूरा चैनपुर वंदे मातरम्, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहें के नारों से गूंज उठा.

Next Article

Exit mobile version