नदी में मगरमच्छ होने से छठव्रतियों में दहशत

रामगढ़ : स्थानीय पटसेरवां गांव स्थित दुर्गावती नदी में लोगोँ द्वारा मगरमच्छ को देखे जाने पर लोगो व छठ व्रतियों में दहशत मच गयी है गौरतलब है की सोमवार को उक्त नदी के किनारे छठ पूजन को लेकर लोगों द्वारा घाट बांधने के लिए गए हुए थे तभी वहां आसपास नदी के किनारे सब्जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:43 AM
रामगढ़ : स्थानीय पटसेरवां गांव स्थित दुर्गावती नदी में लोगोँ द्वारा मगरमच्छ को देखे जाने पर लोगो व छठ व्रतियों में दहशत मच गयी है गौरतलब है की सोमवार को उक्त नदी के किनारे छठ पूजन को लेकर लोगों द्वारा घाट बांधने के लिए गए हुए थे तभी वहां आसपास नदी के किनारे सब्जी की खेती करने वाले केवटो ने लोगों को आगाह किया की नदी में तीन क्विन्टल का बड़ा मगरमच्छ देखा गया है
आप लोग अगर छठ पूजन करेंगे तो हो सकता है की मगरमच्छ द्वारा कोई बड़ी घटना दे लोगों ने जब केवटो के बातो पर गौरतलब करते हुए पानी के अंदर जब झाका गया तो उन्हें भी मगरमच्छ होने का आभास हुई इसकी सूचना मिलते ही अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया गया अधिकारियों ने लोगोँ को सचेत किया गया की जब तक पटना से कोई दूरबीनधारी जाँच कर्ता की टीम नहीं आ जाती है आप लोग नदी में प्रवेश न करे.

Next Article

Exit mobile version