टेंपों चालकों ने सबार-भभुआ सड़क जाम कर किया हंगामा
चालक के साथ मारपीट के बाद हुए नाराज रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में बुधवार की दोपहर साढ़े 11 बजे से दो घंटे तक सबार-भभुआ मुख्य सड़क को टेंपों चालकों ने जाम कर दिया. टेंपो चालक गोरख चौबे के साथ मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे उक्त गांव में टेंपो व बाइक […]
चालक के साथ मारपीट के बाद हुए नाराज
रामपुर : सबार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में बुधवार की दोपहर साढ़े 11 बजे से दो घंटे तक सबार-भभुआ मुख्य सड़क को टेंपों चालकों ने जाम कर दिया. टेंपो चालक गोरख चौबे के साथ मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे उक्त गांव में टेंपो व बाइक में टक्कर के बाद टेंपो चालक को लोगों ने पीट दिया.
टेंपों चालक मारपीट के समर्थन में सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. निसिजा के टेंपो चालक महेंद्र पांडेय, हुडरा के मुन्ना कुमार सिंह, अहिराव के कमलेश प्रसाद ने बताया कि टेंपो चालक गोरख चौबे के साथ मारपीट करनेवाले लोगों के ऊपर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाये. उक्त सड़क पर ही गांव के लोग धान का बोझा डाल कर छोड़ देते हैं.
इससे कई बाइक या साइकिल चालक धान की पुआल में फंस कर गिर जाते हैं. टेंपो में भी पुआल फंस जाता है. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे व टेंपो के चालकों को समझा बुझा कर हटाया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आवेदन की मांग को लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कानून को अपने हाथ में न लें, जो भी होगा नियम के अनुसार काम करें. पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें. तब जाकर टेंपों चालकों ने मुख्य सड़क से जाम को हटाया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि टेंपो चालको के शिष्ट मंडल द्वारा जाम के बाद आवेदन मिला है. इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. अभी कोई भी प्रथमिकी दर्ज नहीं हुई है.