मिडिल स्कूलों के 395 हेडमास्टरों की तनख्वाह रोकने की कवायद
शैक्षणिक परिभ्रमण का डीसी बिल जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई भभुआ नगर : बच्चों के शैक्षणिक परिभ्रमण का है मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत प्रत्येक वर्ष बच्चों के बौद्धिक विकास हेतू उन्हें शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाता है. इस मद में सरकार द्वारा प्रति स्कूल 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. लेकिन, […]
शैक्षणिक परिभ्रमण का डीसी बिल जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
भभुआ नगर : बच्चों के शैक्षणिक परिभ्रमण का है मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत प्रत्येक वर्ष बच्चों के बौद्धिक विकास हेतू उन्हें शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाता है. इस मद में सरकार द्वारा प्रति स्कूल 20 हजार रुपये दिये जाते हैं. लेकिन, जिले के मिडिल स्कूलों कई हेडमास्टरों ने बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाना मुनासिब नहीं समझा. इस मामले में डीपीओ हीरेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले के कुल 395 मिडिल स्कूलों के हेडमास्टरों द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण का डीसी बिल निर्धारित समय तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस मामले में इन सभी के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
195 स्कूलों ने ही जमा कराया परिभ्रमण का कागजात : जिले के 590 मिडिल स्कूलों को वित्तीय वर्ष में 20 हजार रुपये प्रति स्कूल की दर से एक करोड़ 18 लाख रुपये आवंटित किये गये लेकिन, अब तक सिर्फ 195 स्कूलों द्वारा ही बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया गया.
स्कूलों को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतू मई माह में ही रुपये दिये जा चुके थे. कहा गया था कि एक माह के अंदर बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जा कर उसका डीसी बिल(उपयोगिता प्रमाणपत्र) विभाग में यथाशीघ्र जमा करें. अब तक विभाग को सिर्फ 195 स्कूलों से ही डीसी बिल प्राप्त हुआ है.