दुरुस्त की गयी बिजली व्यवस्था

भभुआ शहर : छठ पूजा को देखते हुए बिजली विभाग ने भी विशेष तैयारी की है. विभागीय कर्मचारियों ने चौक-चौराहों पर झूले रहे तारों में बांस की फट्टी लगाकर उसे सुदृढ़ किया. बेलवतिया पोखरा व पूरब पोखरा के पास कवर्ड वायर लगाकर तारों को ऊंचा किया गया है. गौरतलब है कि बिजली विभाग छठ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 7:53 AM
भभुआ शहर : छठ पूजा को देखते हुए बिजली विभाग ने भी विशेष तैयारी की है. विभागीय कर्मचारियों ने चौक-चौराहों पर झूले रहे तारों में बांस की फट्टी लगाकर उसे सुदृढ़ किया. बेलवतिया पोखरा व पूरब पोखरा के पास कवर्ड वायर लगाकर तारों को ऊंचा किया गया है. गौरतलब है कि बिजली विभाग छठ में बढ़ी भीड़ और छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शहर में कोई अनहोनी की घटना न हो इसके लिये शहर के तारों को ठीक कर दिया है. शहर के मुख्य मार्ग सहित छावनी मुहल्ला, चकबंदी रोड, नगरपालिका मुहल्ला, पोस्टऑफिस गली आदि जगहों में तारों को दुरुस्त किया गया है.
छठ पर्व को देखते हुए शहर के मुख्य मार्ग सहित अन्य मुहल्लों में जहां से ज्यादा संख्या में छठव्रतियों के निकलने की संभावना है, उस मार्ग में लुंज तार को दुरुस्त किया गया है. हादसे को रोकने के लिए यह पहल की गयी है.
आशीष कुमार झा,
कई जगहों पर जानलेवा सािबत हो रहे तार
नहर की तरफ जाने वाले मुहल्ले में झूल रहे तार भभुआ शहर. पटेल चौक से नहर की ओर जाने वाली सड़कों व मुहल्लों में बिजली के तार झूल रहे हैं. इसपर बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है. इन रास्तों से काफी संख्या में छठव्रती निकलती हैं.

Next Article

Exit mobile version