13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलगाय को मारी गोली, स्थिति गंभीर

पुलिस ने बंदूक व कारतूस जब्त किया, प्राथमिकी दर्ज दुर्गावती प्रखंड के कृपालपुर गांव के बधार में हुई घटना भभुआ शहर : बुधवार की देर शाम दुर्गावती प्रखंड के कृपालपुर गांव के बधार में एक गर्भवती नील गाय को डुमरी के ग्रामीणों ने गोली मार दी. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है. कृपालपुर के […]

पुलिस ने बंदूक व कारतूस जब्त किया, प्राथमिकी दर्ज
दुर्गावती प्रखंड के कृपालपुर गांव के बधार में हुई घटना
भभुआ शहर : बुधवार की देर शाम दुर्गावती प्रखंड के कृपालपुर गांव के बधार में एक गर्भवती नील गाय को डुमरी के ग्रामीणों ने गोली मार दी. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है. कृपालपुर के ग्रामीणों द्वारा घटना का विरोध किये जाने के बाद दुर्गावती थाना व वन विभाग को सूचना दी गयी. पुलिस व वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व एकनाली बंदूक व एक जिंदा गोली बरामद किया.
घायल नील गाय का इलाज करवाया जा रहा है. वन विभाग और दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली कि डुमरी के सजरू खां पिता अहमद खां, जोखन खां पिता संपत खां व लुलू खां के साथ अज्ञात दस लोगों द्वारा कृपालपुर के बधार में गर्भवती नीलगाय को गोली मार दी गयी है. अधिकारी जब वहां पहुंचे, तो लोग बंदूक और कारतूस छोड़ कर भाग गये. वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या कहता है वन विभाग : वन विभाग के अधिकारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि अगर नीलगाय समतल क्षेत्र में फसल को नुकसान पहुंचाती है, तो विभाग को सूचना देने के उपरांत उसे मारा जा सकता है. लेकिन, यहां वह स्थिति नहीं थी. मारने वाला डुमरी का रहने वाला है. जबकि नीलगाय को कृपालपुर के बधार में मारा गया है. वन विभाग को कोई सूचना भी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें