लोक अदालत में आज विवादों का निबटारा
बनाये गये हैं 14 बेंच भभुआ शहर : विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर आज न्यायालय परिसर भभुआ में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जायेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह ने त्वरित वादों के निष्पादन के लिये बनायी गयी 14 बेंच के निरीक्षण के क्रम में […]
बनाये गये हैं 14 बेंच
भभुआ शहर : विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर आज न्यायालय परिसर भभुआ में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी जायेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह ने त्वरित वादों के निष्पादन के लिये बनायी गयी 14 बेंच के निरीक्षण के क्रम में जानकारी दी कि लोक अदालत में सभी सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जायेगा. इस लोक अदालत में पांच सौ और हजार के नोट लिये जायेंगे.
बताया गया है कि लोक अदालत में सुलहनीय क्रिमिनल, सिविल, बैंक ऋण, मनी सूट, भूमि अधिग्रहण, मजदूरी अधिनियम, माप- तौल, मोटर- वाहन, दुर्घटना दावा, वन, बिजली, उत्पादन, उपभोक्ता फोरम, मनरेगा मजदूरी, टैक्स आदि से संबंधित मामले के पक्षकारों के आपसी सुलह के आधार पर तत्काल मौके पर निपटारा किया जायेगा. अदालत में जुर्माने के रूप में 500 और 1000 रुपये के नोट लिये जायेंगे.