36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में परेशान रहे लोग

पैसा जमा करने व नोट को बदलने को लेकर पूरे दिन लगे रहे लाइन में मोहनिया में भी एटीएम नहीं रही खुली मोहनिया शहर : 500 से लेकर 1000 तक के नोटबंदी के बाद शनिवार को खुले बैंक से ग्राहकों का परेोशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को मोहनिया के सभी […]

पैसा जमा करने व नोट को बदलने को लेकर पूरे दिन लगे रहे लाइन में

मोहनिया में भी एटीएम नहीं रही खुली
मोहनिया शहर : 500 से लेकर 1000 तक के नोटबंदी के बाद शनिवार को खुले बैंक से ग्राहकों का परेोशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को मोहनिया के सभी बैंकों में सुबह 9 बजे से ही पुराने नोटों को जमा करने व पुराने नोट के बदले नया नोट लेने के लिए लंबी लाइन बैंकों में लगी रही जिससे लोग कई घंटों तक लाइन में लग कर अपना पारी का इंतजार करते नजर आये.
इसके दौरान खास कर महिला एवं युवती भी पैसा बदलने को लेकर भीड़ में ही खड़ी थी जो यह कहती नजर आयी कि घर के काम निपटाने के बाद बैंक के भीड़ में पैसा बदलने व जमा करने में कितनी परेशानी हो रही है. इसे सरकार को अच्छी तरह से व्यवस्था करनी चाहिए. गौरतलब है कि शनिवार को भी नये नोट का खेप बैंक में नहीं पहुंचा.
क्या कहते हैं लोग
हरेंद्र सोनी ने बताया कि यह सरकार का अच्छा पहल है लेकिन, लोगों की परेशानी को देखते हुए बैंकों में व्यवस्था और अच्छी तरह से करना चाहिए था. सभी बैंकों में केवल 2 या 3 हीं काउंटर चालू है.
अनूप सिंह ने बताया कि पूरे दिन पैसा जमा करने व बदलने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है बैंकों द्वारा व्यवस्था ठीक नहीं की जा रही है.
प्रति सिंह बताया कि यह सरकार का सराहनीय कदम है. देश के लिए 5 दिन परेशानी हो तो कोई बात नहीं है लेकिन बैंक के द्वारा महिलाओं के लिए अलग काउंटर खोलना चाहिए था लेकिन अलग किसी बैंक में काउंटर नहीं है.
अभिषेक कुमार ने बताया कि बैंकों में पैसा आसानी से जमा हो जा रहा है लेकिन पैसा बदलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है जिसमें केवल 4 हजार बदला भी जा रहा है. वह काफी कम है क्योंकि महाजन से लेकर अन्य कार्य पैसा से ही करना है. बदलाव के सीमा को बढ़ाकर 10 हजार करना चाहिए ताकि कुछ हद तक परेशानी कम हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें