लोक अदालत में वादों का हुआ निबटारा
क्रिमिनल, सिविल व बैंक सहित कई विभागों के वाद सुलझे भभुआ(शहर) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत की कारवाई शुरू होते […]
क्रिमिनल, सिविल व बैंक सहित कई विभागों के वाद सुलझे
भभुआ(शहर) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत की कारवाई शुरू होते ही आपने सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिये पहुंचे लोगों की बड़ी तादाद देखने को मिली. लोग अपने विभिन्न विभागों से जुड़े वादों के निष्पादन के लिये लोग जमा थे. वहीं प्रशासनिक व्यवस्था भी पुरी तरह मुश्तैद दिखी. लोक अदालत में क्रिमिनल, सिविल, बैंक ऋण, मनी सूट, भूमि अधिग्रहण, मजदूरी अधिनियम, माप- तौल,
मोटर वाहन, दुर्घटना क्लेम, वन, बिजली, उत्पादन, उपभोक्ता फोरम, मनरेगा मजदूरी, टैक्स सहित अन्य मामलों के भी निष्पादन किये गये. सुलहनीय वादों के निपटारे में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर न्यायालय द्वारा 14 बेंचों का गठन किया गया. बनाये गये बेंचों में अलग- अलग विभागों से जुड़े मामलों को देखने की व्यवस्था की गई. लोक अदालत में किसी को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसको देखते हुये प्रशासन भी पुरी तरह मुश्तैद दिखी.