चार अफसरों के एक दिन के वेतन पर रोक

भभुआ (नगर) : जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम अरविंद कुमार सिंह ने जिले के चार अफसरों से स्पष्टीकरण के साथ एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. अनुपस्थित अफसरों में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई व स्काडा पदाधिकारी से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:57 AM

भभुआ (नगर) : जिला समन्वय समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम अरविंद कुमार सिंह ने जिले के चार अफसरों से स्पष्टीकरण के साथ एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. अनुपस्थित अफसरों में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई व स्काडा पदाधिकारी से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है.

इसके पूर्व बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को डीएम ने जिले के सभी नहरों का मनरेगा योजना से एक सिरे से सफाई करने व सिंचाई क्षमता की वृद्धि करने का निर्देश दिया. सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना के दावा आपत्तियों का ससमय निष्पादन करने की बात कही. इसके अलावे पदाधिकारियों की मौजूदगी में डीएम ने कहा कि भभुआ को सिंगापुर की तर्ज पर क्लीन सिटी का रूप दिया जायेगा.

इसको लेकर आगामी 16 तारीख को आमजनों की मौजूदगी में सुझाव प्राप्त कर कार्य योजना बनायी जायेगी. कहा कि जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल में शिकायत हो, उनकी शिकायतों के निबटारे को लेकर जल्द ही तिथि निर्धारित कर जिलास्तर पर जनता दरबार लगायी जायेगी. बैठक में डीएम के अलावा एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, डीडीसी मदन प्रसाद, सहित कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा बीडीओ व सीओ मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version