पीएम से कंपीटीशन बंद करें नीतीश
रामगढ़. मैं इस क्षेत्र में अपना पाँव अंगद की तरह रख दिया हूँ ढिंढोरा पीटने एवं दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा. क्षेत्र के गर्रा गांव मेरी पुरखों की भूमि रही है. मुझे यहां के लोगों से काफी लगाव एवं प्रेम है. उक्त बातें स्थानीय सिंचाई भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बक्सर […]
रामगढ़. मैं इस क्षेत्र में अपना पाँव अंगद की तरह रख दिया हूँ ढिंढोरा पीटने एवं दुष्प्रचार करने से कुछ नहीं होगा. क्षेत्र के गर्रा गांव मेरी पुरखों की भूमि रही है. मुझे यहां के लोगों से काफी लगाव एवं प्रेम है. उक्त बातें स्थानीय सिंचाई भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बक्सर सांसद अश्वनी चौबे ने कही. उन्होंने कहा कि यहां कुछ ऐसे भी लोग है जो किसी पद पर नहीं रहते हुए भी वह किसी भी कार्य का क्रेडिट लेने के चक्कर में पड़ जाते हैं.
उन्होंने कहा की बिहार में हत्या, लूट एवं अपहरण की वारदातें बढ़ती चली जा रही है. अपराधी पत्रकारों को निशाना बना रहे है और इस राज्य की सरकार निश्चय यात्रा कर भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है. अब इस सरकार की निश्चय यात्रा अनिश्चय यात्रा में तब्दील होने लगी है. एनडीए के शासन काल में सूबे के लोग अमन चैन की ज़िन्दगी जी रहे थे और अपराधी बंगाल खाड़ी में चले गये थे मगर आज बढ़ती वारदातों को देखते हुए इस सरकार की विफलता झलक रही है. आज फिर बिहार में जंगल राज 2 कायम हो गयी है.
पिछले डेढ़ साल में कई हत्याएं हो चुकी है. सही मुजरिम को अभी तक पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है. अगर अपराधी पकड़े भी जाते हैं तो वे तुरंत बेल कराकर बाहर आ जाते हैं. केंद्र सरकार की पहल से 18 हज़ार गांवो में विधुतीकरण का कार्य हुआ है. 2019 आते-आते पुरे देश में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा. एनएच कार्य को लेकर भारत सरकार द्वारा 58 हज़ार करोड़ स्वीकृत की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी विभिन्न योजनाओं की राशि में से बिहार सरकार महज 25 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पा रही है. यह काफी ही गंभीर मुद्दा है.
केंद्र सरकार सेंट्रल विद्यालय खोलने को लेकर कई बार लेटर भेजा गया है. मगर अभी तक कई जगहों का जमीन सेलेक्ट कर रिपोर्ट नहीं भेजा जा सका है. जिन जगहों का सेंट्रल विद्यालय बंद होने के कगार पर थी. केंद्र सरकार द्वारा पहल तेज हो गयी है. इस सरकार की इच्छा शक्ति मर गयी है. केंद्र के द्वारा पैसा भेजे जाने पर भी इनको खर्च करने नहीं आता.
स्वच्छता अभियान को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे पहल को सराहनीय बताया. उन्होंने साफ़ शब्दों में संकेत दिया कि प्रधानमंत्री के साथ कंपटीशन करना मुख्यमंत्री बंद कर दे. ये कहां की निति है कि जिस घर में शराब बरामद होती है पुरे परिवार को हिटलर की तरह सजा दी जाये. शराबबंदी को लेकर मेरे दवारा बहुत पहले हीं आवाज उठायी गयी थी.
उन्होंने भारत सरकार के द्वारा गरीब कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं में सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, किसान बिमा योजना, मुद्रा योजना, नारी सशक्तिकरण योजना आदि कई योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. मौके पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभय सिंह सहित कार्यकर्ताओं में बंगाली ठठेरा, विनोभा सिंह, नीतू सिंह आदि कई लोग शामिल थे.