स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्णय के विरोध में डॉक्टरों ने किया सत्याग्रह
भभुआ सदर. आइएमए के आह्रवान पर सात सूत्री मांगों और तीन कानून के विरोध में बुधवार को आइएमए जिला इकाई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गयी वादाखिलाफी के विरोध में सत्याग्रह करते हुए सदर अस्पताल में धरना दिया. सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर आयोजित सत्याग्रह और धरना का नेतृत्व कर रहे डॉ अनिल […]
भभुआ सदर. आइएमए के आह्रवान पर सात सूत्री मांगों और तीन कानून के विरोध में बुधवार को आइएमए जिला इकाई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गयी वादाखिलाफी के विरोध में सत्याग्रह करते हुए सदर अस्पताल में धरना दिया. सदर अस्पताल के ओपीडी के बाहर आयोजित सत्याग्रह और धरना का नेतृत्व कर रहे डॉ अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग कर नेशनल मेडिकल कमीशन, केंद्रीय क्लिनिकल स्टैबल्शिमेंट एक्ट और केंद्रीय पीसीपीएनडीटी एक्ट लाने के विरोध में यह सत्याग्रह किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह तीनों कानून संविधान प्रदत्त जनतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है, इससे नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट में चिकित्सकों की भूमिका शून्य हो जायेगी और नौकरशाह तथा गैर चिकित्सक हावी हो जायेंगे. धरने में डॉ जयशंकर मिश्रा, डॉ अविनाश कुमार, डॉ विनोद शंकर सिंह, डॉ डीके सिंह मंटू, डॉ प्रह्रलाद सिंह, डॉ प्रेमराज, डॉ विनोद कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संतोष कुमार सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे.