4 लाख 99 हजार रुपये की थी योजना, जमीन से रोड गायब, कागज पर पूरी
भभुआ शहर : सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जब उजागर होता है तो अधिकारियों के संज्ञान में आते हैं. ऐसा ही मामला एक रामपुर प्रखंड के हुंडरी गांव का है.
गांव में एक योजना जो हरिहर सिंह के घर से सूबेदार पाल के घर तक नाली निर्माण और कुछ जगहों पर गली में ईंट बिछायी जानी थी. योजना की संख्या 1/15-16 प्राक्कलित राशि 4 लाख 99 हजार 900 रुपये थी. योजना जहां चलनी थी वहां कार्य पूर्ण होने का बोर्ड भी लगा दिया गया लेकिन योजना पर काम हुआ ही नहीं और उसके रुपये कागजों में पूरे करके निकाल लिये गये. इस योजना को लेकर जब ग्रामीण सतेंद्र सिंह ने बीडीओ से शिकायत की तो बीडीओ रामपुर ने आवेदक की शिकायत लेने से इनकार कर दिया.
इस बड़े खेल का भंडाफोड़ तब हुआ जब ग्रामीण द्वारा लोक शिकायत केंद्र में मामला लाया गया. आवेदक ने जब इस योजना की शिकायत अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय में की तो बीडीओ और पंचायत सेवक को लोक शिकायत कार्यालय से नोटिस भेजा गया.
अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय के द्वारा सुनवाई करने पर बीडीओ और पंचायत सेवक ने उपयुक्त कागजात नहीं प्रस्तुत किये जिससे यह प्रमाणित हो सके कि नाली व सड़क का निर्माण कराया गया हो. अनुमंडल लोक शिकायत ने कार्य की अनियमितता एवं परिवाद निवारण में बरती गयी लापरवाही के लिये उच्चस्तरीय जांच कर कारवाई करने की अनुशंसा जिलापदाधिकारी, उपविकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी से की है.