झांसा देकर उड़ाये 11 हजार रुपये

भभुआ सदर : थाना क्षेत्र के मोकरी गांव के एक युवक को साइबर क्राइम से जुड़े शातिरों ने एटीएम का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिये. मोकरी गांव निवासी सफदर अली के मोबाइल पर पिछले 10 नवंबर को फर्जी कॉल आया जिसमें उससे कहा गया कि वह पीएनबी भभुआ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:18 AM

भभुआ सदर : थाना क्षेत्र के मोकरी गांव के एक युवक को साइबर क्राइम से जुड़े शातिरों ने एटीएम का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिये. मोकरी गांव निवासी सफदर अली के मोबाइल पर पिछले 10 नवंबर को फर्जी कॉल आया जिसमें उससे कहा गया कि वह पीएनबी भभुआ का मैनेजर बोल रहा है और

उसका एटीएम कार्ड अब बंद होने जा रहा है. एटीएम चालू रखने के लिए दूसरी तरफ से एटीएम कार्ड का पासवर्ड मांगा गया जिसे युवक ने सहजता से दे दिया. 18 नवंबर को वह बैंक से पैसे निकालने गया तब उसे पता चला कि उसके खाते में मात्र 180 रुपये बचे हुए हैं. इस मामले में फर्जीवाड़े का शिकार हुए युवक ने शनिवार को नगर थाने में आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version