मोहनिया शहर : किसी भी शहर, मुहल्ले, गांव, कस्बे के विकास का पैमाना वहां की मूलभूत सुविधाओं से आंका जाता है़ अच्छी सड़क, नाली, लाइट, साफ-सफाई किसी क्षेत्र के लिए जरूरी है़ लेकिन, मोहनिया के रामगढ़ जानेवाली ओवरब्रिज पर नगर पंचायत ने शहर भर के कूड़े-कचरे का डंपिंग एरिया बना दिया है़ नतीजतन यहां के लोग दुर्गंध के बीच जीने को मजबूर हैं. बरसात के मौसम में तो लोगों की समस्या और भी ज्यादा विकट हो जाती है.
Advertisement
मोहनिया के चौक-चौराहों पर कूड़ों का अंबार
मोहनिया शहर : किसी भी शहर, मुहल्ले, गांव, कस्बे के विकास का पैमाना वहां की मूलभूत सुविधाओं से आंका जाता है़ अच्छी सड़क, नाली, लाइट, साफ-सफाई किसी क्षेत्र के लिए जरूरी है़ लेकिन, मोहनिया के रामगढ़ जानेवाली ओवरब्रिज पर नगर पंचायत ने शहर भर के कूड़े-कचरे का डंपिंग एरिया बना दिया है़ नतीजतन यहां के […]
लिखित शिकायत का भी असर नहीं
नगर पंचायत के रामगढ़ रोड के ओवरब्रिज व इस्लामगंज मुहल्ले व चांदनी चौक की सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा जमा करने का विरोध स्थानीय लोगों ने कई बार किया था़ इस बाबत नगर पंचायत प्रशासन व वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत भी की थी. बावजूद कुछ नहीं हुआ़ सामाजिक संगठनों ने भी कई बार आवाज उठायी़ बावजूद न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही अधिकारियों ने़
गंदगी के बीच स्कूल व नर्सिंग होम
इस्लामगंज वार्ड 10 व रामगढ़ रोड के ओवरब्रिज पर कूड़ा जमा होने से स्कूली बच्चियां व बाजार आनेवालों को परेशानी होती है़ इस सड़क में कई स्कूल व नर्सिंग होम भी हैं. दिन भर यहां हजारों लोगों व स्कूली बच्चों का आना-जाना लगा रहता है. आलम यह है कि गंदगी के ढेर से निकलने वाली बदबू से लोग परेशान हैं. लोग नाक पर रुमाल रख कर यहां से गुजरते हैं. इस नारकीय स्थिति से लोग ऊब चुके हैं. लोगों ने इससे निजात दिलाने की मांग की है.
रामगढ़ ओवरब्रिज पर डंप किया गया कूड़ा.
स्वास्थ्य का भी नहीं है ध्यान
नगर पंचायत व अनुमंडल प्रशासन को लोगों व बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं है. रामगढ़ रोड के ओवरब्रिज, इस्लामगंज मुहल्ला सहित कई वार्ड के बीच कूड़े-कचरे का डंपिंग एरिया बनाने से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों के स्वास्थ्य व परेशानी को लेकर शिकायत के बाद भी डंपिंग एरिया को नहीं हटाया गया.
क्या कहते हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
वार्ड के कूड़े-कचरे को रामगढ़ के ओवरब्रिज के पास रखा जाता है, जिसे तत्काल ट्रैक्टर से उठा लिया जाता है़ कूड़ा उठाव एवं नगर की सफाई को लेकर नगर पंचायत हमेशा तैयार रहती है. सुबह में कूड़ा उठाया जाता है़ दुकानदार शाम होते-होते फिर कूड़ा जमा कर देते हैं. शहर के चौक-चौराहाें से हर दिन कचड़ा उठाया जाता है़
अज्ञेय विक्रम बोस्की, नगर पंचायत अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement