पाइप फटने से सड़कों पर बह रहा पानी
बाजार में कई जगहों पर जलजमाव, पीएचइडी अधिकारियों का नहीं है ध्यान रामगढ़ : पीएचइडी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी अनावश्यक रूप से सड़क व गलियों में बह रहा है. गौरतलब है कि सप्लाई का पानी रामगढ़, गोड़सरा, बंदीपुर, डहरक आदि गांवों में जाता है़ इसके लिए बिछाये […]
बाजार में कई जगहों पर जलजमाव, पीएचइडी अधिकारियों का नहीं है ध्यान
रामगढ़ : पीएचइडी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी अनावश्यक रूप से सड़क व गलियों में बह रहा है. गौरतलब है कि सप्लाई का पानी रामगढ़, गोड़सरा, बंदीपुर, डहरक आदि गांवों में जाता है़ इसके लिए बिछाये गये पाइप में कई जगह लिकेज है़ इसके चलते पानी व्यर्थ में बह जाता है़
किन जगहों पर फटा हुआ है पाइप
स्थानीय थाने से लेकर बैंक ऑफ इंडिया डहरक रोड स्थित महावीर स्थान, आदर्श बालिका उच्च विद्यालय के समीप कई दिनों से सप्लाई पानी का पाइप फटा हुआ है. इसके चलते सड़कों व मुहल्लों में जलजमाव है़ स्कूली छात्र-छात्राओं को पानी में चल कर स्कूल आना-जाना पड़ता है़ कई बार तो पानी के बहाव से बने गड्ढे के कारण कई लोग गिर कर घायल हो चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी रामगढ़ पंचायत के वार्ड आठ डॉक्टर सतीश सिंह के आवास वाली गली में है़ मुहल्ले में जलजमाव को लेकर कई लोग अपने भाग्य को कोस रहे हैं.
पाइप फटा होने के कारण बहता पानी .
क्या कहते हैं लोग
सप्लाई पानी का पाइप कई जगहों पर फटा हुआ है. कई बार विभागीय अधिकारियों से कहे जाने के बावजूद इस ओर पहल नहीं हुई है़ यह दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले दिनों पानी के अनावश्यक बहाव को लेकर परिवर्तन चेतना मंच के लोगों ने जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा था.
रणजीत सिंह, ग्रामीण
पाइप फटे होने के कारण लोग इन दिनों दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया जा सकी है. ्र
राम लड्डू चंद्रवंशी, ग्रामीण
क्या कहते हैं सप्लाइ ऑपरेटर
पानी के बहाव को लेकर वरीय अधिकारियों को कई बार सूचना दे दी गयी है़ लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है़
अकबर अंसारी, सप्लाई ऑपरेटर
निगरानी कमेटी नहीं कर रही कार्य
एक साल पूर्व जलबहाव व अन्य परेशानियों को देखते हुए तत्कालीन मुखिया फुलकेशरी देवी व पीएचडी विभाग के अधिकारियों सहित ग्रामिणों की देखरेख में एक निगरानी कमेटी बनायी थी. कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन अब सबकुछ भगवान भरोसे है़ नागरिकों की समस्या समाधान पर िकसी का ध्यान नहीं है.
सभ्यता व संस्कृति ही पहचान : राजेंद्र