सामंजन नहीं होने पर रुकेगा गुरुजी का वेतन
भभुआ नगर : नियोजन इकाइयों द्वारा विभाग के आदेश की अवहेलना का खामियाजा बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत छात्र और शिक्षक के अनुपात में अतिरिक्त शिक्षकों के सामंजन हेतू विभाग द्वारा शिक्षक और विद्यालयों की सूची भेजे जाने के बावजूद कई नियोजन इकाइयों द्वारा इस दिशा में […]
भभुआ नगर : नियोजन इकाइयों द्वारा विभाग के आदेश की अवहेलना का खामियाजा बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत छात्र और शिक्षक के अनुपात में अतिरिक्त शिक्षकों के सामंजन हेतू विभाग द्वारा शिक्षक और विद्यालयों की सूची भेजे जाने के बावजूद कई नियोजन इकाइयों द्वारा इस दिशा में पहल नहीं की गयी. जिन इकाइयों द्वारा इस काम में लापरवाही बरती गयी है उसके बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को नवंबर माह के वेतन का भुगतान विभाग नहीं होगा.
15 नवंबर तक करना था सामंजन : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सामंजन के लिए नौ नियोजन इकाइयों को सूची उपलब्ध करा दी गयी थी़ 15 नवंबर तक सामंजन कर रिपोर्ट देनी थी़ लेकिन, अधिकांश नियोजन इकाइयों द्वारा सामंजन की कार्यवाही अब तक नहीं की गयी.
जानकारी के अनुसार दस प्रखंड नियोजन इकाइयों में 146 शिक्षक, 93 पंचायत नियोजन इकाई में 203, नगर परिषद भभुआ में सात शिक्षकों का सामंजन कराये जाने का निर्देश दिया गया लेकिन, अब तक इस दिशा में केवल नगर पंचायत मोहनिया में आठ शिक्षकों का सामंजन हुआ है.
जुगाड़ टेक्नोलॉजी का ले रहे सहारा
शिक्षकों के सामंजन का आदेश निकलने के बाद कई गुरुजी के माथे पर बल पड़ गया है. कई शिक्षकों द्वारा जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर सुविधा अनुसार अपनी पोस्टिंग करवायी थी़ ऐसे शिक्षकों की विभागीय फरमान के बाद मुश्किलें बढ़ गयी हैं.
बोले डीपीओ
बेसिक ग्रेड के कुल 364 शिक्षकों के सामंजन किये जाने का निर्देश नियोजन इकाइयों को दिया गया था. सामंजन की कार्यवाही पूरी नहीं होने पर इनके नवंबर माह के वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग नहीं करेगा.
देवबिंद कुमार, डीपीओ स्थापना