महीने भर में पॉलीथिन पर रोक का निर्णय, फिर लगेगा जुर्माना
भभुआ कार्यालय : ग्रीन भभुआ क्लीन भभुआ के बाद विकसित भभुआ बनाने का लिये गये सकंल्प को जमीन पर उतारने के लिए मंगलवार को नगर पर्षद के पार्षदों की एक बैठक सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह के नेतृत्व में नप कार्यालय के सभागार में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि भभुआ शहर में […]
भभुआ कार्यालय : ग्रीन भभुआ क्लीन भभुआ के बाद विकसित भभुआ बनाने का लिये गये सकंल्प को जमीन पर उतारने के लिए मंगलवार को नगर पर्षद के पार्षदों की एक बैठक सभापति बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह के नेतृत्व में नप कार्यालय के सभागार में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि भभुआ शहर में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. वहीं जो लोग पॉलीथिन का उपयोग करेंगे उनका पॉलीथिन जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. भभुआ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से गत रविवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नगर पर्षद एवं शहर के बुद्धिजीवियों की एक बैठक लिच्छवी भवन में की गयी थी. बैठक में भभुआ को ग्रीन क्लीन के साथ विकसित बनाने का आम सहमति से निर्णय लिया गया था. जिसे अमलीजामा पहनाने की कवायद नगर पर्षद ने शुरू कर दी है.
नगर पर्षद में पार्षदों की हुई बैठक शुरुआती दौर में साफ-सफाई को लेकर हंगामे के साथ शुरू हुई. दरअसल संभावित नये रोस्टर के मुताबिक कई पार्षदों का उनकी पारंपरिक सीट छिनती नजर आ रही है. ऐसे में वार्ड पार्षद दूसरे वार्डों में जगह तलाशने में अभी से जुट गये हैं और उन्हें अब अपने जीते हुए वार्ड के बजाय उस वार्ड के साफ-सफाई की ज्यादा चिंता सता रही है. जिस वार्ड से वे आगामी नगर पर्षद के होनेवाले चुनाव में लड़नेवाले हैं और उन्हीं वार्डोँ में साफ-सफाई के लिए मंगलवार को हुए बैठक में पार्षद हो-हंगामा करते नजर आये.
कागज के ठोंगे व पैकेट उपयोग करने का आदेश : नप के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के दुकानदार एवं शहरवासी आगामी एक महीने में पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दें और उसकी जगह कागज के ठोंगे एवं पैकेट का इस्तेमाल करें. एक महीने बाद जो भी पॉलीथिन के इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जायेगा. उसका पॉलीथिन जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. दूसरी तरफ यह भी निर्णय लिया गया कि नगर पर्षद के जितने भवन हैं
उसे ग्रीन भभुआ के तहत हरे रंग से रंगा जायेगा. इसके अलावे शहर में जितने भी सरकारी भवन हैं उसे हरे रंग से रंगने के लिए नगर पर्षद जिलाधिकारी को पत्र लिखेगा. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर शहर में गमला और पौधे भी लगवायेगा.
शहर में साफ-सफाई के लिए खरीदी जायेंगी कई मशीनें
शहर में साफ-सफाई एवं एलइडी लाइटों की मरम्मत के लिए उपकरणों के नहीं होने के कारण सफाई एवं लाइटों की मरम्मती बाधित है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पर्षद से मिनी डंफर, ट्रैक्टर, ट्रॉली, स्काईलिफ्ट, बॉबकट एवं सुपरस्कर जैसे अत्याधुनिक मशीनें खरीदने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में कंचन नगर एवं पटेल कॉलेज के पीछे स्थित मथुरा घाट जहां कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग छठव्रत करते हैं. वहां पक्के छठ घाट के निर्माण की मांग वार्ड पार्षद मदन सिंह द्वारा उठाया गया. जिसे सभापति बजरंग बहादुर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए नगर विकास विभाग पटना को प्रस्ताव बना कर भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में नप के सभापति बजरंग बहादुर सिंह, उपसभापति सरफराज गद्दी, अमरदेव सिंह, अमजद अली सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया.